गणतंत्र दिवस के अवसर पर रक्सौल आईसीपी में केंद्रीय पुलिस बल के सेवानिवृत्त कर्मी हुए सम्मानित

गणतंत्र दिवस के अवसर पर रक्सौल आईसीपी में केंद्रीय पुलिस बल के सेवानिवृत्त कर्मी हुए सम्मानित

आईसीपी प्रबंधक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह व सहायक कस्टम आयुक्त पिंकी कुमारी ने किया सम्मानित
जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

रक्सौल पूर्वी चंपारण- स्थानीय आईसीपी में 73वें गणतंत्रता दिवस के अवसर पर आसीपी प्रबंधक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने झंडोतोलन किया । इस दौरान केंद्रीय पुलिस बल के सेवा निवृतकर्मी मदन साह, दिनेश सिंह,भिखारी सिंह,ध्रुव प्रसाद,अजय कुमार सर्राफ व पशुपति लाल को आईसीपी प्रबंधक श्री सिंह व रक्सौल कस्टम के सहायक कस्टम आयुक्त पिंकी कुमारी ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए आईसीपी प्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि देश की अखंडता तथा सम्प्रभुता बनाये रखने में केंद्रीय पुलिस बलों का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा है।देश मे जब भी आतंकवाद ,अलगाववाद जैसी समस्याओं ने सर उठाया है,केंद्रीय पुलिस बलों ने इसका माकूल जबाब दिया है।इतना ही नही प्राकृतिक अपदाओ तथा लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में भी इनका सर्वाधिक योगदान रहता है।

इन्हें सम्मानित करके हमने इनके सेवाओ के लिये अपनी कृतज्ञता स्थापित किया है।इस मौके पर सहायक कमांडेंट शम्भुवन कुमार,सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी रश्मि शंकर,कस्टम सुपरिटेंडेंट राजीव रंजन ,एसएसबी इंस्पेक्टर अशोक कुमार वर्मा,रामदेव मृधा सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button