* जिला कृषि कार्यालय सरायरंजन स्थानांतरित करने के खिलाफ कार्यालय घेराव (6 मार्च) कल

* राजनीतिक दलो/ संगठनोंं से भाग लेने की कि अपील–जीबछ
* यह सिलसिला जारी रहा तो जिला कलेक्ट्रेट भी चला जाएगा किसी प्रखंड में- अर्जुन राय
समस्तीपुर 5 मार्च
जिला मुख्यालय के करीब मथुरापुर बाजार समिति प्रांगण स्थित जिला कृषि कार्यालय को सरायरंजन प्रखंड में स्थानांतरित किये जाने के खिलाफ 6 मार्च को खेग्रामस एवं किसान महासभा जिला कृषि कार्यालय का जोरदार घेराव कर स्थानांतरण का फैसला वापस लेने की मांग करेगी. स्थानांतरण की जानकारी मिलते ही इसे लेकर भाकपा माले, खेग्रामस, किसान महासभा इस फैसले का जोरदार विरोध करना शुरू कर दिया है। इसे लेकर खेग्रामस के जिला सचिव जीबछ पासवान ने जिलाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को पत्र सौपकर स्थानांतरण के फैसले को वापस लेने की मांग की है साथ ही 6 मार्च को 11 बजे से जिला कृषि कार्यालय घेराव की घोषणा की है। इसमें सभी राजनीतिक दलों एवं संगठनों से जनहित में भाग लेने की अपील की गई है।

Related Articles

Back to top button