ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो० मुश्ताक अहमद को कोरोना कर्मवीर सम्मान

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो० मुश्ताक अहमद को कोरोना कर्मवीर सम्मान

जे टी न्यूज़
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के लिए यह हर्ष का विषय है कि कुलसचिव प्रो० मुश्ताक अहमद को राष्ट्र सृजन अभियान, नई दिल्ली ने कोरोना के समय में विश्वविद्यालय के कार्यों को जान जोख़िम में डालकर अपने कर्तव्यों के सफलतापूर्वक निर्वाहन करने एवं अनवरत सेवा भाव से सामाजिक दायित्वों को पूरा करने के लिए कोरोना कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया गया है। इस आशय का प्रशस्ति पत्र आज दिनांक 1 फ़रवरी ,2022 को इन्हें हस्तगत कराया गया है।इस सम्मान के लिए प्रो० अहमद ने राष्ट्र सृजन अभियान, नई दिल्ली के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ साथ भविष्य में भी राष्ट्रहित में कार्य करने का वचन निवेदित किया है। प्रो० अहमद ने कहा कि हमारे माननीय कुलपति प्रो० सुरेंद्र प्रताप सिंह की मानव सेवा करने की प्रेरणा का ही यह प्रतिफल है कि प्रो० सिंह कोरोनकाल में भी छात्र,शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के हित में कार्यालय कार्यों के संपादन हेतु स्वयं कार्यालय आकर उचित मार्गदर्शन देते रहें। इन्होंने कहा कि इस सम्मान के बराबर के हक़दार हमारे साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करने वाले सभी पदाधिकारी एवं सहयोगी कर्मी हैं। इन सबों के सहयोग से ही आज मिथिला विश्वविद्यालय राज्य का अग्रणी विश्वविद्यालय के रूप ख्याति प्राप्त करने में सफल हुआ है और माननीय कुलपति को राज्य का विशिष्ट कुलपति होने का गौरव प्राप्त हुआ है।

इस सम्मान मिलने पर विश्वविद्यालय परिवार के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने उन्हें बधाई प्रेषित की। बधाई प्रेषित करने वालों में मुख्यतः प्रो० दिलीप कुमार चौधरी, प्रो० अमर कुमार, प्रो० दमन कुमार झा, प्रो० अशोक कुमार मेहता, प्रो० अवनी रंजन सिंह, प्रो० जिया हैदर, प्रो० सुरेंद्र कुमार, प्रो० सत्येन कुमार, प्रो० दिव्या रानी हांसदा, डॉ० कामेश्वर पासवान, प्रो० शाहिद हसन आदि हैं।

Related Articles

Back to top button