नहीं मिल रही एंटी-रेबीज की सुई, मरीज परेशान और आक्रोशित…।

नहीं मिल रही एंटी-रेबीज की सुई, मरीज परेशान और आक्रोशित…

जेटी न्यूज़- ब्यूरो चीफ, ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर::- बिहार सरकार विकास के जितने भी दावे करें लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं दिखता है।

इसी क्रम में आज जिलाधिकारी के कार्यक्रम में कुछ पत्रकार बंधुओं का आना हुआ, जिसमें कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल का भ्रमण किया।

उसी क्रम में कुछ मरीज जो कि रेबिज के पिड़ीत थे ने पत्रकारों से बातचीत के संबंध में बताया कि 15 दिन से अस्पताल का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक हमें ऐन्टी-रेबीज की सुई प्राप्त नहीं हुई है, पूछने पर बताते हैं कि आउट ऑफ स्टॉक हो गया है।

वहीं सिविल सर्जन से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि 1 घंटे में प्रोवाइड कर दिया जाएगा, लेकिन वहीं जिलाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मंगवाया गया था स्टॉक समाप्त है तुरंत मंगवा लिया जाएगा।

फिर भी रेबीज के मरीज खुश नजर नहीं आए और बिहार सरकार को कोसते रहे।

Related Articles

Back to top button