विधायक ने सड़क का मुद्दा सदन में उठाया


जे.टी.न्यूज़ , समस्तीपुर
आज बुधवार को समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार विधानसभा में तारंकित प्रश्न संख्या ग्राम्य — 164 के द्वारा सदन में कहा कि समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर शिवनंदन चौक से भाया काली स्थान , हकीमाबाद , राजघाट चौराहा होते हुए सिक्कर ढ़ाला टोला की ओर जाने वाली सड़क बेहद जर्जर है जिससे बरसात के दिनों में जल जमाव से स्थानीय ग्रामीणों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है l अतः जनहित में उक्त सड़क का उच्चीकरण एवं पक्कीकरण कराया जाय l तदुपरांत ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने सदन को बतलाया कि बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति 2018 के तहत प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है l पथ में घनी आबादी के कारण हो रहे जल – जमाव की समुचित निकासी हेतु प्राक्कलन में प्रावधान किया जा रहा है

वही दूसरी ओर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने तारांकित प्रश्न संख्या ग्राम्य — 165 के द्वारा ताजपुर प्रखंड के ग्राम मोतीपुर स्थित N.H -28 से माले नेता सुरेन्द्र सिंह के टोला की ओर जाने वाली सड़क का निर्माण कराने की मांग किया l विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के प्रश्न के आलोक में माननीय ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री जयंत राज ने सदन को बतलाया कि उक्त पथ 09 km की है l जो ईटीकृत है l पथ का सर्वेक्षण कर लिया गया है तथा अग्रेक्तर कार्रवाई की जा रही है l

Related Articles

Back to top button