माकपा के गोपालगंज जिला कमिटी का 23वा सम्मेलन संपन्न

माकपा के गोपालगंज जिला कमिटी का 23वा सम्मेलन संपन्न


जे टी न्यूज़

गोपालगंज:- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की गोपालगंज जिला कमिटी का 23वा सम्मेलन का. गणेश शंकर विद्यार्थी नगर , शिक्षक भवन गोपालगंज में संपन्न हुआ । सर्वप्रथम बिहार राज्य सचिवमण्डल सदस्य का. प्रभुराज नारायण राव द्वारा झंडोत्तोलन से हुआ । शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया गया ।
तीन सदस्यीय अध्यक्ष
मण्डली का. मुना कुमार , सच्चिदानंद ठाकुर तथा सुनैना देवी ने सम्मेलन की अध्यक्षता की । 11 सदस्यीय जिला कमिटी ने सम्मेलन का संचालन किया ।सम्मेलन में शोक प्रस्ताव का. मुना कुमार ने पेश किया । सम्मेलन का विधिवत उदघाटन पार्टी के राज्य सचिवमंडल सदस्य का. विनोद कुमार ने करते हुए कहा कि दुनिया में वैश्विक महामारी में सबसे ज्यादा अमेरिका , फ्रांस और भारत में लोग मारे गए । लोगों को बचाने में हमारी सरकार विफल रही । इस महामारी में शासक वर्ग विकास के अवसर तलाश रहे थे । आज देश में सामाजिक ताना बाना को तोड़ने वाले लोग शासन चला रहे हैं । ये लोग देश में धार्मिक उन्माद फैला रहे है । प्रधानमंत्री ने नोटबंदी रात में , लॉक डाउन रात में , जी एस टी रात में लेकर आया । हमें इसके खिलाफ संघर्ष खड़ा करना पड़ेगा । हमने संघर्ष के बल पर एन आर सी , सी ए ए को लागू नहीं होने दिया । एक साल से चल रहा किसान आन्दोलन मोदी सरकार को किसान विरोधी काला कानून वापस लेने को मजबूर किया है । हमें गरीबों की , मजदूरों की , किसानों की , नौजवानों की लड़ाई को आगे बढ़ाना है । जीत हमारी होगी । जिला कमिटी का प्रतिवेदन का. शिवनारायण बारी ने सम्मेलन में पेश किया । उन्होंने कहा कि सभी शाखाओं तथा दो लोकल कमिटिओ का सम्मेलन हो चुका है । उन्होंने 3 साल का काम का ब्योरा प्रतिनिधि साथियों के समक्ष रखा । जिसपर 12 साथियों ने भाग लिया ।


जिला मंत्री के जवाब के बाद 11 सदस्यीय नई जिला कमिटी बनाई गई । जिसके मंत्री का. सच्चिदानन्द ठाकुर सर्व सम्मति से निर्वाचित हुए । जिला कमिटी के अन्य सदस्य का. मुना प्रसाद , विजय कुमार शाही , मैनेजर माली , सुनैना गुप्ता , परमेंद्र कुमार , मोहन खरवार डेविड , चंद्रजीत राम , सकल ठाकुर , रमेश कुमार बंधु आदि चुने गए । राज्य सम्मेलन में का. सच्चिदानन्द ठाकुर , विजय कुमार शाही , परमेंद्र कुमार , मोहन डेविड तथा सुनैना देवी निर्वाचित हुई । सम्मेलन का समापन भाषण पार्टी के राज्य सचिवमंडल सदस्य का. प्रभुराज नारायण राव ने करते हुए कहा कि आज पार्टी को सांप्रदायिक एवं फासीवादी शक्तियों को परस्त करने के लिए आगे आना होगा । इसके लिए पार्टी संगठन तथा सभी जन संगठन को मजबूत बनाना होगा ।

Related Articles

Back to top button