अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ख़्वाब फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए की गई चर्चा परिचर्चा

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ख़्वाब फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए की गई चर्चा परिचर्चा

जेटी न्यूज

मोतिहारी पूर्वी चंपारण -ख़्वाब फाउंडेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस छतौनी स्तिथ आफिस में मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में कानून के विशेषज्ञ और सलाहकार वकील श्री देवेंद्र कुशवाहा जी ने महिलाओं के उत्थान के लिए और महिला कानून के बारे में जानकारी दिए। चेयरमैन श्री मुन्ना कुमार ने इस अवसर पर महिला को समाज में एक मजबूत स्तंभ की तरह रहने और खास करके आस-पास सकरात्मकता बनाये रखने की बात कही। जिला अध्यक्ष टी. वाई. साहेब ने महिलाओं को जो उनका मुकाम है सिर्फ उसको ही हम दे इज्जत करें वही बहुत है ये बात कही।

इस अवसर पर फाउंडेशन के महिला सक्रिय सदस्यों को” ख़्वाब बिल्डर अवार्ड 2022″ से सम्मानित किया गया। सभी सदस्यों ने महिलाओं को आज भी समाज में जो मुकाम मिलनी चाहिए प्राप्त नही हुई है इसके बारे में अपना अपना अनुभव साझा किया।सम्मानित होने वाली सदस्य है- अंजना कुमारी,मेघा कुमारी, श्वेता कुमारी, प्रियंका कुमारी, सालू कुमारी ,काजल गुप्ता,संध्या कुमारी ,मनीषा जैसवाल कार्यक्रम में शामिल पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र सहनी ,संतोष कुमार , विवेक कुमार आदि शामिल थे।मंच का संचालन श्वेता कुमारी ने किया।

टी वाई साहब
जिलाध्यक्ष, मोतीहारी

Related Articles

Back to top button