ढेकहां की धरती पर युवाओं द्वारा मनाया गया शहीद दिवस

ढेकहां की धरती पर युवाओं द्वारा मनाया गया शहीद दिवस


जेटी न्यूज

मोतीहारी पूर्वी चंपारण- ढेकहां की धरती पर पहली बार ख्वाब फाउंडेशन और

अंबेडकर जनकल्याण संस्थान के सक्रिय युवा समाजसेवी आनन्द के नेतृत्व में समाज में एक सकारात्मक संदेश प्रसारित करने के लिए एवं समाज के युवा के बेहतर दिशा देने के लिए वीर सपूत शहीद-ए-आजम भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव का मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन धारण कर शहादत दिवस मनाया मनाया गया। आनन्द कुमार ने शहीद -ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के बारे में बताया। जिसकी सराहना उपस्थित अभिभावक एवं बच्चों ने तालियां बजाकर किया। बहुत ही बारीकी से अम्बेडकर जन कल्याण संस्थान के अध्यक्ष विजय सर ने बच्चों को संबोधित करते हुए इसके महत्व को बताया l

मौके पर उपस्थित प्रभात कुमार, रोविन कुमार, रंजन कुमार, मुनीम कुमार, करण कुमार,अनोज कुमार अादि अन्य लोग उपस्थित थे। सभी ने बच्चों को सही राह पर चलने के लिए प्रेरित किया ।
भारत माता के जय और वंदे मातरम् के वालों के साथ इसका समापन किया गया । उक्त आशय की जानकारी आनंद कुमार ने दी।

Related Articles

Back to top button