सैनिक बहाली शुरू करने की मांग को लेकर किया औभरब्रीज चौराहा जाम

सैनिक बहाली शुरू करने की मांग को लेकर किया औभरब्रीज चौराहा जाम

जब से मोदी सरकार आई है- सैनिक बहाली पर रोक लगाई है-विभूति मिश्र
जे टी न्यूज़

 

समस्तीपुर: जब से मोदी सरकार आई है- सैनिक बहाली पर रोक लगाई है”, “सैनिक बहाली शुरू करो”, “कोरोना काल में बंद बहाली को लेकर उम्र सीमा में छूट दो” आदि मांगों को लेकर सैनिक बहाली की तैयारी कर रहे बड़ी संख्या प्रतियोगी छात्रों ने रविवार को औभरब्रीज चौराहा जाम कर प्रदर्शन किया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों का तांता लग गया. जानकारी मिलने पर आनन- फानन में अधिकारियों ने पुलिस बल भेजकर जाम समाप्त कराने का प्रयास किया लेकिन छात्रों ने उनकी एक न सुनी. वे जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर आड़े थे. मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां छात्र अपने हाथों में लिए लहरा रहे थे. जाम में शामिल विभूति मिश्र, अनिकेत झा, सौरभ कुमार, मनोज कुमार आदि छात्रों ने कहा कि कोरोना काल में बहाली बंद कर दिया गया. वर्षों से बहाली की तैयारी कर रहे छात्रों का उम्र सीमा समाप्त होने को है लेकिन बहाली की शुरू करने का संकेत दूर- दूर तक नहीं है.


छात्रों के आंदोलन को सक्रिय रूप से समर्थन करते हुए महिला अधिकार कार्यकर्ता सह माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह, आइसा- इनौस के जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने छात्रों के मांग को जायज बताते हुए जाम का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि माले के विधायक मनोज मंजिल ने विधानसभा में सैनिक प्रतियोगी छात्रों के आग्रह पर सदन में बहाली का मुद्दा भी उठाया था.

 

उन्होंने कहा कि रोजगार के सभी सवालों पर छात्रों के आंदोलन को आइसा- इनौस सक्रिय समर्थन करेगा.
अंत में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने के वरीय पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद छात्रों ने जाम समाप्त करने की घोषणा की.

Related Articles

Back to top button