बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन


जेटी न्यूज/डी एन कुशवाहा

आदापुर पूर्वी चंपारण -प्रखंड के लतिहनवा गांव स्थित संत कबीर महन्थ रामखेलावन दास महाविद्यालय परिसर में गुरुवार की रात्रि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में बाबा साहेब के जीवनी व संघर्षो की आकर्षक नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों को काफी उद्वेलित किया।इस मौके पर प्रखण्ड क्षेत्र के गांवों में उत्सवी माहौल के बीच दीये भी जलाए गए, जबकि लतिहनवा के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमुदाय उस वक्त भाव-विह्वल हो गया जब कुशीनगर(यूपी) से आई बहुजन जागृति मंच के कलाकारों ने बाबा साहेब के जीवनी पर आधारित एक नाट्य प्रस्तुति दी,जिसमें बाबा साहेब के पुत्र राजरत्न की बीमारी से मौत हो जाती है और उन्हें कफ़न के पैसे नही है।

 

इस परिस्थिति में माता रमाबाई की भूमिका में महिला कलाकार आँचल के टुकड़े से उनके शव को ढकती है व बाबा साहेब की भूमिका में युवा कलाकार ई.आरपी मौर्या कातर दिखते है।उस समय दर्शक दीर्घा में सन्नाटा पसर जाता है तथा महिला दर्शक के साथ ही बच्चे भी फफक कर रो पड़ते है।समा बन्ध जाती है तब जब गौतम बुद्ध व डाकू अंगुलिमाल पर आधारित वार्ता में तथागत कहते है -मैं तो ठहर गया,तुम कब ठहरोगे और अंगुलिमाल उनके समक्ष नतमस्तक हो,तलवार रख देता है।इस कार्यक्रम में वैज्ञानिक जादूगर स्वर्गीय सियाराम महतो की जादूगरी भी काफी अनुकरणीय रहा।

उन्होंने ढोंग-पाखण्ड,आडम्बर व जादू-टोने के झूठे प्रदर्शनों की जमकर बखिया उधेड़ी तथा कहा कि मानव जिसे जान गया वह विज्ञान है और जिसे नही जान सका, वह चमत्कार है।हमें चमत्कार की बजाय विज्ञान के रहस्यों को समझना होगा,जिसकी आड़ में कथित जादूगर या धर्म के ठेकेदार 99 फीसदी जनता को भ्रमित कर अपना उल्लू सीधा करते है।उनकी प्रस्तुति कागज चबाकर एक लंबी कागजी फूलों की लड़ी मुख से निकालना, खाली डिब्बे से दर्जनों गेंद व फूलों का गुलदस्ता निकालना आदि प्रमुख रहा।इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक ग्रामीण बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक विष्णुदेव राम,एमओ शैलेश कुमार,डॉ. एचबी रंजन,अज्ञामं के संस्थापक मुनेश राम,दलित साहित्य अकादमी के प्रांतीय अध्यक्ष चन्द्रकिशोर पाल,शिवजी राम,मोहन पासवान,राजदेव राम,चतुर्भुज बैठा,सुकृत राम,ब्रजेश राम,कपिलदेव राम आदि सहित हजारों दर्शक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button