प्रदेश जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

प्रदेश जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

जेटी न्यूज

मधुबनी: स्थानीय मधुबनी के होटल चंद्रा कंपलेक्स में स अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह निषाद एवं महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास जी का भव्य स्वागत समारोह जनता दल यू जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कामत की अध्यक्षता में किया गया।

सर्वप्रथम अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत केदारनाथ भंडारी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष ने किया। महिला प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिला अध्यक सोनी कुमारी द्वारा प्रदेश अध्यक् श्वेता विश्वास जी का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री कामत ने कहा आज सौभाग्य है जो हमारे जिला में दो-दो प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जी पधारे हैं मैं इनका तहे दिल से अभिनंदन करता हूं एवं आशा करता हूं कि इन दोनों के कुशल नेतृत्व में अतिपिछड़ा एवं महिला प्रकोष्ठ मधुबनी जिला में मजबूत साथियों का संगठन खड़ा कर पार्टी को मजबूत करेंगे एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। उक्त अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि विजय निषाद जी कुशल एवं कर्मठ नेता है मुझे पूरा उम्मीद है कि पूरे बिहार में अतिपिछड़ों का एक शानदार संगठन खड़ा होगा एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करेंगे।

बैठक को संबोधित करते हुए माननीय प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह निषाद ने कहा बिहार के धरती पर अतिपिछड़ा समाज को मुख्यधारा में लाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने के लिए समाज के सभी साथी गोलबंद हो एवं नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें। आजादी के बाद सरकार में अति पिछड़ा समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का काम माननीय मुख्यमंत्री ने किया मैं सभी साथियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि पूरे बिहार में अति पिछड़ा समाज का सशक्त संगठन खड़ा करूंगा।
उक्त अवसर पर महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास जी ने कहा कि का ही देन है जो आज महिलाएं राजनीति में, सरकारी सेवा में एवं समाज के विभिन्न गतिविधि में आगे बढ़ कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन कर रही है। मैं सभी महिलाओं से निवेदन करूंगी कि मधुबनी जिला में सशक्त संगठन खड़ा करें एवं अधिकाधिक महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़कर मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत करें। कार्यक्रम के अंत में संध्या 06:18 से जनता दल यू मधुबनी परिवार के द्वारा शानदार दावते इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में रोजेदार भाई लोग शामिल हुए।

 

अल्पसंख्यक समुदाय के प्रमुख साथियों में जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद अब्दुल कयूम तज्जमुल हुसैन अहमद हुसैन महताब आलम महफूज आलम मोहम्मद अख्तर मोहम्मद मुस्तकीम रजा अली धर्मेंद्र कुमार मंडल भरत चौधरी राजदेव रमण उदय कांत चौधरी सुधीर राय राजू चौधरी रामभरोस राय महेंद्र मंडल उपेंद्र का महत्त्व किशन मंडल महानारायण राय लखन मंडलअनारो देवी विक्रमशिला देवी सोनी कुमारी वीणा सिंह सरिता कुमारी सीमा मंडल संगीता ठाकुर मनोज साह राजेंद्र कामत गुलाब साह राजकिशोर साफी प्रभात रंजन जयवीर सिन्हा वीरेंद्र झा नूनू शिव कांत झा श्रीकांत यादव पप्पू पटेल प्रमोद गुप्ता दिनेश भगत मौसम श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button