मिशन तेजस्वी – क्या बिहार में बदल जाएगी सियासत का समीकरण ?

मिशन तेजस्वी – क्या बिहार में बदल जाएगी सियासत का समीकरण ?
जे टी न्यूज़

पटना : जी आप सोच रहे होंगे की क्या क्या खबर आ रही है तो आप दिल थाम कर बैठ जाए। अब बिहार की राजनीती में कुछ नया होने के आसार लग रहा है। मिशन तेजस्वी के तहत क्या बिहार में बदल जाएगी सियासत का समीकरण। बिहार में भी सियासत का समीकरण तेजी से बदल सकता है मौजूदा हालात में विपक्ष सत्ता के आंकड़े से महज सात कदम दूर है। बिहार विधानसभा में राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन के पास फिलहाल 115 विधायकों का समर्थन है बहुमत के लिए बिहार में 122 विधायक चाहिए जबकि सत्ताधारी एनडीए के पास 126 विधायक हैं। एआईएमएम के एकमात्र बचे विधायक अख्तरुल इमान के भी राजद में शामिल होने के प्रबल आसार हैं। ऐसे में महागठबंधन का आंकड़ा 116 पहुंच जाता है। उसके बाद महज 6 विधायकों की आवश्यकता होगी खबर है 6 विधायकों को भी महा गठबंधन के पक्ष में लाने की तैयारी गुपचुप तरीके से चल रही है ये 6 विधायक कौन होंगे इस पर फिलहाल पर्दा है। खबर है कि मिशन तेजस्वी की कमान खुद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने थाम रखी है। अगर बिहार में मिशन तेजस्वी सफल होता है और राजद की सरकार बनती है तो नए प्रयोग के तौर पर राजद एक मुस्लिम और एक सवर्ण को उपमुख्यमंत्री की कुर्सी दे सकता है। जानकार सूत्र बताते हैं कि राजद की तरफ से बिहार में सत्ता वापसी की तैयारी फुलप्रूफ प्लान के तहत चल रही है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button