आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजन

जेटी न्यूज
मोतिहारी,पू०च०।
नेहरू युवा केन्द्र पूर्वी चंपारण के तत्वधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिलास्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन मोतिहारी के एम एस कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में 300 से अधिक संख्या में श्रोताओं ने एवम प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन अरूण कुमार सिन्हा प्रिंसिपल एम एस कॉलेज द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं को अपनी प्रतिभाओं को इसी प्रतियोगिता के माध्यम से आगे लाने को कहा ताकि वे इस तरह की प्रतियोगिताओं को सफल बना सके।सर्वप्रथम इस कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता,कविता प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता,फोटोग्राफी प्रतियोगिता जिसका विषय विकसित भारत का लक्ष्य- भारत 2047 का आयोजन हुआ ।जिसमे निर्णायक द्वारा प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय विजेता चुने गए।इसके पश्चात युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ सुमन यादव (आईएएस)उपस्थित हुए उन्होंने युवाओं को अपने से समाज में परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया ।इस कार्यक्रम में युवाओं ने विकसित भारत के लक्ष्य के विषय पर अपने विचार रखे।इसके पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पारंपरिक और सांस्कृतिक नृत्य विभिन्न प्रतिभाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर पर सरकारी खर्च पर भाग लेने के लिए पात्र हुए ।

इस कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र पूर्वी चंपारण स्वरूप देशभ्रतार द्वारा युवाओं को इस तरह की प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने को कहा जिससे की ग्रामीण प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास होता रहे।इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र पूर्वी चंपारण की लेखापाल सह कार्यक्रम सहायक एवम समस्त प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अभिषेक आर्यन, प्रदीप कुमार ,राजन कुमार ,कुमार विवेक, रंजीत कुमार,प्रभास कुमार,ऋषभ राज,राजाबाबू ,मनीष कुमार,रवि कुमार बैठा,उमेश कुमार,अभिमन्यु कुमार,सोनम सिन्हा मनीषा कुमारी,मोनी कुमारी ,स्वेता कुमारी,अन्य स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button