*जिले में काँवरिया सुरक्षा एवं बकरीद को ले शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न। समाचार संपादक रमेश शंकर झा के साथ अभिनव कुमार की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*
समाचार संपादक रमेश शंकर झा के साथ अभिनव कुमार की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के गांवपुर चौक स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार को कंवरिया सुरक्षा एवं बकरीद को ले शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता डीएसपी कुंदन कुमार एवं अनुमंडलाधिकारी विष्णुदेव मंडल ने किया। वहीँ बैठक में कावरिया सुरक्षा को ले विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में पदाधिकारियों ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान मार्गों पर जगह-जगह चिकित्सीय सुविधा दी जाएगी एवं रात्रि 9:00 बजे के बाद बिशनपुर- दलसिंहसराय पथ पर तीन पहिया एवं चार पहियों वाहनों का परिचालन ठप रहेगा। वहीँ डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि हमने संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर लिया है।
इस अवसर पर जगह-जगह पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की मौजूदगी रहेगी महिला पुलिस बल के साथ पुरुष बल पर्याप्त मात्रा में रहेगा। कांवड़ यात्रा के दौरान शांति भंग करने वाले शरारती और मनचलों पर पुलिस की कड़ी कार्यवाही करेगी साथ ही डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
वहीँ संचालन का कार्य युवा समाजसेवी विद्यानंद सिंह ने किया मौके पर बीडीओ विजय ठाकुर, सीओ संजय महतो, निरीक्षक धर्मपाल, थाना अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह, प्रखंड प्रमुख रिंकी कुमारी, सुनील चौधरी, अजय सिंह, परवेज अहमद, लालदेव, गंगा पासवान, राजेंद्र सिंह, मनोज कुमार, निरंजन राय, उमेश चौधरी, रामदास रजक, संजय चौधरी, सहित दर्जनों प्रतिनिधि एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।