जिविका कार्यालय पर महिला दिवस बड़े ही धुम-धाम से मनाया, कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ ने किया। रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार।

 

 

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर/बिथान:- जिले के बिथान प्रखंड क्षेत्र में जिविका कार्यालय पर महिला दिवस बड़े ही धुम-धाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम को उद्घाटन करते हुए बीडीओ कुमार सौरभ ने महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, मानसिक रूप से सशक्त होने पर प्रकाश डाला। वहीँ बैंक ऑफ बड़ौदा के बीएम मनिष कुमार व एसबीआई के एबीएम मनोज कुमार ने आर्थिक रूप से सशक्त होने एवं महिलाओं को अपनी सोच बदलने को कहा। जिवीका के बीपीएम ने महिलाओं में अपनी एकता कायम रखने पर बल दिया। इस कार्यक्रम का संचालन केआरपी देव कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन एसी उमेश दास ने किया। वहीँ स्वागत गान रेणु, अनुराधा, ललिता ने प्रस्तुत कीया। कार्यक्रम में समूह का अच्छे कार्य करने के लिए एवं रंगोली व सुई धागा प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी प्रिति कुमारी, रिंकू कुमारी, ममता कुमारी, बबली कुमारी, सीता कुमारी, नितू देवी, पिंकी कुमारी, अंजना कुमारी, रिशा कुमारी, माधुरी देवी, बबिता कुमारी को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मौके पर औसेफा के कोर्डिनेटर मो. शफिउल्लाह, सीसी डाॅली कुमारी, शोभा कुमारी, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, मंजु देवी, अनुराधा कुमारी, रेणु देवी इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button