*बस के छत से गिरकर 40 वर्षीय व्यक्ति हुआ जख्मी,स्थिति नाजुक। अशोक कुमार, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*
अशोक कुमार,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत स्थित मां भगवती कोल्ड स्टोर मोर के पास जगदंबा सवारी बस के छत से गिरकर लगभग 40 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय भेजा गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है की गाड़ी बहुत तेज गति से रोसड़ा से दलसिंहसराय जा रही थी की कोल्ड स्टोर टर्मिनल के पास उक्त व्यक्ति बस के छत से नीचे सड़क पर गिर गया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए। वहीँ खबर लिखे जाने तक अधेड़ व्यक्ति की सही नाम व पता नहीं चल पाया है कि व्यक्ति कहां का रहने वाला है। इस घटना के बाद मौके से ड्राइवर बस लेकर हुआ फरार।