*जे पी की जयंती पर लिया स्वच्छता का संकल्प*
*जे पी की जयंती पर लिया स्वच्छता का संकल्प
दरभंगा: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर स्थानीय भगवानदास मोहल्ला स्थित जेपी चौक पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
स्थानीय वार्ड-20 की पार्षद श्रीमती बेला देवी और वार्ड-21 की पार्षद श्रीमती मधुबाला सिन्हा के अलावा बायसी मेहतर समाज संस्थान, दरभंगा चित्रगुप्त सभा के सदस्यों ने भी जे पी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।
उपस्थित जनसमूह ने उनके आदर्शों को याद किया और उनकी पुण्य स्मृति में मोमबत्ती जलाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर वार्ड-21 के पांच सदस्यों को *स्वयं सफाई संकल्प* के तहत दोनों वार्ड पार्षद ने झाड़ू प्रदान किया, जिसके तहत यह लोग प्रतिदिन अपने घरों के सामने झाड़ू लगाकर सफाई करेंगे।
मालूम हो कि गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर के दिन भी वार्ड-21 के दस सदस्यों ने झाड़ू लेकर इसकी शुरुआत की थी। अब इन सदस्यों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।
इसके उपरांत 31 अक्टूबर को लोहिया जयंती के दिन भी अन्य लोगों को इससे जोड़ा जाएगा और 14 अप्रैल तक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती तक इन सदस्यों की संख्या एक सौ तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
वार्ड 21 के उपरांत अन्य वार्ड में भी इस तरह के सदस्य की संख्या बढ़ाई जाएगी जो अपने घर के सामने की सफाई करेंगे।
जे पी जयंती के दिन स्वयं स्वच्छता संकल्प के तहत श्री हीरा रॉय, सुरेंद्र महतो, दीपकमनी राय आदि इस अभियान से जुड़े।