शिवनगर पंचायत के वार्ड नं 4 में नल से जल गायब,अधिकारी भी नहीं ले रहें हैं सूद

शिवनगर पंचायत के वार्ड नं 4 में नल से जल गायब,अधिकारी भी नहीं ले रहें हैं सूद
जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण- स्थानीय प्रखंड अंतर्गत शिव नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 निवासी मुकेश कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर नल जल कार्य में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की है। उन्होंने दिए अपने आवेदन के माध्यम से कहा है कि शिव नगर वार्ड 4 के जब से नल लगा है तब से अभी तक जल का दर्शन नहीं हुआ। बार -बार वार्ड सदस्य से शिकायत करने पर भी कोई सुधार नहीं हुआ। इसकी लिखित शिकायत भी वार्ड सदस्य से की गई। बावजूद इसके वार्ड सदस्य के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है। हालांकि पंचायत सेवक अर्जुन राम के द्वारा इसकी जांच की गई है। लेकिन स्थिति जस की तश बनी हुई है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़वा से इसकी पुनः जांच कराकर आम लोगों को नल से जल उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि अनियमितता दूर नहीं हुई तो वार्ड के लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 7 महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक नल-जल योजना आज के समय में रामगढ़वा प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायत में बिल्कुल फिल्योर हो गया है। जबकि सरकार ने प्रत्येक घर तक स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने का लक्ष्य 2024 तक निर्धारित किया गया है। इस योजना को जल जीवन मिशन के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना से लोगों के घर में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी है।इस योजना का लक्ष्य है 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से पीने योग्य जल उपलब्ध करवाना है। जबकि शिवनगर इनरवा पंचायत के वार्ड नंबर 4 तथा धनहर दिहुली पंचायत के वार्ड नंबर 13 -14 के लोगों को नल से जल निकलने की आस में आंखें पथरा गई है। लेकिन अभी तक नल से जल मवसर नहीं हो रहा है। देखना है कि ग्रामीण मुकेश कुमार के आवेदन पर प्रखंड विकास पदाधिकारी की कृपा हो रही है कि नहीं, और नल से जल मवसर हो रहा है कि नहीं।

Related Articles

Back to top button