हिंदी राष्ट्रभाषा ही नहीं राष्ट्रीय अस्मिता वह गौरब का है प्रतीक

हिंदी राष्ट्रभाषा ही नहीं राष्ट्रीय अस्मिता वह गौरब का है प्रतीक

उत्साह से मना हिन्दी दिवस समारोह

 

जेटी न्यूज/समस्तीपुर
आज एस टी पांल टीचर्स ट्रेनिंग कालेज बिरसिंहपुर में हिंदी दिवस बेहद उत्साह के साथ मनाया गया ।कार्यक्रम को दीप प्रज्वलित कर कालेज के प्रभारी प्रधानाचार्य मनोज सर डीएलएड के विभागाध्यक्ष डॉ ए पी सिंह एवं वरीय प्राध्यापक निजामुद्दीन ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत किया। कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन में वक्ताओं ने हिंदी के इतिहास एवं राष्ट्रभाषा बनने में अभी तक आ रही समस्या वह हिंदी भावों की अभिव्यक्ति है, हिंदी केवल हमारी मातृभाषा या राष्ट्रभाषा ही नहीं अपितु यह राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का प्रतीक है इस पर विस्तार से चर्चा कियाl

साथ ही संकल्प लिया गया कि हम सब मिलकर इसको अधिक से अधिक आगे ले जायेंगे। सभी प्राध्यापक प्राध्यापिकाओं ने उद्बोधन किया जिससे जन-जन की भाषा और एकता की अनुपम भारतीय जीवन मूल्यों की संस्कृति और संस्कारों की संवाहक यह हिंदी बन सके । इससे सबों को अवगत कराया गया। मिनी दिवस के अवसर पर बीएड एवं डी एल एड के शिक्षार्थियों के बीच व्याख्यानमाला व कविता पाठ का आयोजन किया गया। सभी शिक्षार्थी हिंदी भाषा के प्रति काफी उत्साहित होकर इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कॉलेज के सहायक प्राध्यापक आदित्य प्रकाश ने किया।

Related Articles

Back to top button