समस्तीपुर से सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जाए-कृष्ण कुमार जे टी न्यूज़

समस्तीपुर से सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जाए-कृष्ण कुमार
जे टी न्यूज़

समस्तीपुर :
जेडआरयूसीसी,पूर्व मध्य रेल के सदस्य सह पत्रकार कृष्ण कुमार ने यात्रियों की सुविधा के लिए सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग विस्तार कर समस्तीपुर से चलाने की मांग की है।
पटना मे सोमवार को आयोजित जेडआरयूसीसी की द्वितीय बैठक मे सदस्य कृष्ण कुमार ने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम कुमार को यात्रियों से सम्बंधित 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा। श्री कुमार द्वारा सौपे गए मांग पत्र मे दरभंगा से अजमेर तक चलने वाली 05537/38 ट्रेन को नियमित रूप से भाया कोटा चलाने ,गाड़ी संख्या 18181 /18182 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस ट्रेन का रूट विस्तार कर थावे से पडरौना एवं कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर स्टेशन तक चलाने, मिथिलांचल व उत्तर बिहार के यात्रियों की सुविधा हेतु 22531 ट्रेन का छपरा से विस्तार कर दरभंगा से चलाने की मांग बैठक मे उठाया। इसके अलावे पटना-अहमदाबाद 12947/48 एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग विस्तार कर इस ट्रेन को समस्तीपुर या दरभंगा से चलाने और समस्तीपुर से एलएलटी के बीच चलने वाली बंद ट्रेन 01043/ 01044 स्पेशल ट्रेन को कैंसर मरीज समेत अन्य यात्रियों की सुविधा हेतु रेगुलर ट्रेन के रूप मे पुनः समस्तीपुर से प्रतिदिन चलाने का मुद्वा भी इस बैठक मे जोरदार ढंग से उठाया।

Related Articles

Back to top button