रामगढ़वा काली मंदिर (कबाड़) चौक पर डॉ शिव शंकर कुमार व डॉ दिव्या सोनी क्लिनिक का हुआ उद्घाटन लोगों में हर्ष
जेटी न्यूज

रामगढ़वा, पूर्वी चंपारण – प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय बाजार काली मंदिर (कबाड़) चौक पर रामगढ़वा के सबसे मशहूर चिकित्सक डॉक्टर शिव शंकर कुमार एवं चिकित्सा डॉक्टर दिव्या सोनी क्लीनिक का उद्घाटन विजयादशमी के शुभ अवसर पर श्री गणेश महावीर प्लस टू विद्यालय के सेवानिवृत्त कर्मनिष्ठ शिक्षक तथा डॉक्टर शिव शंकर कुमार के पूज्य पिताजी राजेश्वर प्रसाद के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। ज्ञात हो कि हर सुख सुविधाओं से लैस इस हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर शिव शंकर कुमार सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी व शुगर रोग विशेषज्ञ हैं। वही डॉक्टर दिव्या सोनी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। रामगढ़वा में पहली बार ऑक्सीजन युक्त अस्पताल का उद्घाटन होने से यहां के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर अरेराज से आए ठाकुर जी के पवित्र पंजाधारी एवं सह प्रति ऋत्विक डॉ राज किशोर सिंह ने कहा कि रामगढ़वा में ऐसे चिकित्सक एवं ऑक्सीजन युक्त अस्पताल की आवश्यकता थी, जिसे डॉक्टर शिव शंकर कुमार एवं डॉक्टर दिव्या सोनी ने पूरा कर दिया। अब यहां के मरीजों को रक्सौल मोतिहारी या बेतिया नहीं जाना पड़ेगा। यहां हर बीमारी का उपचार सुगमता पूर्वक होगा। वही रामगढ़वा के प्रखंड प्रमुख पति एवं चंपापुर पंचायत के पूर्व मुखिया श्रीकांत दुबे ने कहा कि यहां महिला चिकित्सक एवं शुगर रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की बहुत आवश्यकता थी।

जिसे डॉक्टर शिव शंकर कुमार और दिव्या सोनी ने पूरा किया। इससे रामगढ़वा वासियों में खुशी का माहौल है। मौके पर अरेराज से आए दिनेश कुमार मिश्रा, अरेराज बहादुरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि झुन्ना कुमार, कमलनयन सर्राफ, डॉ सलाम, फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर अवनीश कुमार, प्रोफेसर अरुण कुमार पंडित,अनहोती लाल प्रसाद, अभय कुमार,आर्मी के सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर भी एल प्रसाद,एम के मिशन आवासीय विद्यालय भलुवहिंया रामगढ़वा के निदेशक ध्रुव नारायण कुशवाहा तथा राधेश्याम सर्राफ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button