बाल विकास निगम की अध्यक्षता में परियोजना कार्यालय में बैठक आयोजित

बाल विकास निगम की अध्यक्षता में परियोजना कार्यालय में बैठक आयोजित


जेटी न्यूज
मोतिहारी,पू०च०।
बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के लिए जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस -सह- नोडल पदाधिकारी महिला एवं बाल विकास निगम की अध्यक्षता में परियोजना कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में राष्ट्रीय महिला मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग और दहेज मुक्त झारखंड की राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रीमती सिंधु मिश्रा ने कहा कि बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए जिला स्तर पर एक साझा मंच तैयार करने की आवश्यकता है। इसके लिए महिला सशक्तिकरण में काम करने वाली सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं का एक साझा प्लेटफार्म तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर और जनप्रतिनिधियों के स्तर पर बाल विवाह और दहेज प्रथा को रोकने के लिए एक नेटवर्क तैयार करने की जरूरत है।जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी ,महिला एवं बाल विकास निगम श्री शशिकांत पासवान ने कहा कि महिला एवं बाल विकास निगम और सेव द चिल्ड्रेन पूरे जिला में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के उन्मूलन के लिए लगातार काम कर रही है, इस कार्य मे सफलता भी मिल रही है।

महिला एवं बाल विकास निगम के जिला प्रोग्राम मैनेजर विनय प्रताप ने कहा कि हमारी पार्टनर संस्था सेव द चिल्ड्रेन के द्वारा बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के लिए जिला के 8 प्रखंडों में किशोरी सशक्तीकरण के लिए काम किया जा रहा है। जिसका नतीजा भी सामने दिख रहा है।समाज कल्याण विभाग महिला एवं बाल विकास निगम यूनिसेफ के सहयोग से सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रजा ने कहा कि बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए राज्यव्यापी अभियान के तहत जिला के 8 प्रखंडों में बाल संरक्षण समिति एवं बाल विवाह टास्क फोर्स की बैठक नियमित की जा रही है। ताकि बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के आंकड़ों में कमी लाई जा सके। श्री रजा ने कहा कि बाल विवाह रोकने के लिए किशोरी समूह को मजबूत की जा रही है। पंचायत स्तर पर बाल संरक्षण समिति और बाल विवाह टास्क फोर्स की लगातार बैठक की जा रही है। ताकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर बाल संसद और मीना मंच की बैठकें लगातार की जा रही है।इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी , गुप्तेश्वर कुमार सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button