सौर बाजार प्रखंड के बरसम गांव में जमीनी विवाद में जानलेवा हमला

सौर बाजार प्रखंड के बरसम गांव में जमीनी विवाद में जानलेवा हमला
जे टी न्यूज़ /कुलानन्द यादव

सहरसा जिला के सौर बाजार थाना अंतर्गत रामपुर पंचायत के बरसम गांव वार्ड नंबर 3 हकरी देवी पति वेनी शर्मा उम्र करीब 60 ने सहरसा में हरिजन पुलिस थाना में आवेदन देकर लगाया न्याय की गुहार हकरी देवी ने कहा कि हम अपने जमीन पर ट्रैक्टर से खेत जोतवा रहे थें दिन के 12 बजें उसी क्रम में हमारे ही गांव बरसम के प्रभात यादव पिता मीना यादव मीना यादव पिता शिबू यादव शुभंम कुमार अन्य लोगो के साथ हरवे हथियार से लैस होकर हमारे जमीन पर आए मीना यादव बोला कि मैं 5 हजार रूपया रंगदारी मांगा था नहीं दिया तो वो खेत जोताई करते हो इस पर मैं हकरी देवी आपत्ती जताई तो मीना यादव ने जातिसूचक गाली गलौज करते अपने बेटे प्रभात यादव को कहा जान से मार दो इतने में प्रभात यादव नीरज लिए मुझे मारने की नियत से मेरे सर पर रोड से म्हाडा मां अपने हाथ से रोकी तो मेरा बाएं हाथ मेरा डर लगा तो टूट कर लटक गया शुभंकर यादव लाठी से जान मारने की नियत से मारा जो कि उसके बाय कनपटी पर लगा वो बुरी तरह छटपटा कर जमीन पर गिर गया

उसके बाद भी शुभंकर उसे पैड़ के बूट से मारते रहा मेरी पुत्र काजल देवी मुझे बचाने आया तो उसे भी प्रभात रोड से सर पर मारा वह भी जमीन पर गिर गई मेरी दूसरी पुत्र मेनती देवी बचाने आए उसे भी सभी मिलकर जाति सूचक गाली देते हुए मारकर जख्मी कर दिया वो शुभंकर बोरा नियत से उसका कपड़ा खींच कर बुरी नियत छेड़छाड़ करने की प्रयास किया उसके गले से चांदी का चैन लॉकेट लगा पांच भरी छीन लिया जिसका कीमत करीब तीन हजार रूपया है इतना ही नहीं ट्रैक्टर चालकों को भी शुभंकर वो प्रभात मिलकर डंटा वो फाईट से मार कर जमीन पर पटक दिया अल्लाह करने पर ग्रामीणों के जुटने पर सभी कहने लगा पुलिस प्रशासन मेरे मेल में है तुम हम लोगों का कुछ नहीं बिगाड़ सकता है अगर तुम लोगों को अपना खेत जुताई करना है तो पांच लाख लाख रुपया रंगदारी पहुंचा देना होगा नहीं तो इस पूरे परिवार को मार देंगे ।

Related Articles

Back to top button