वाहन चेकिंग से रहा हड़कंप, काटा जाता है चालान ।

•••••मैनाटांड़ थाना के सामने की जांच करते अधिकारी।

मैनाटाॅड़ (बेतिया):- विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों का जांच पड़ताल तेज कर दिया गया है । प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना के सामने ,पुरुषोत्तमपुर ,इनरवा और मानपुर में स्टैटिक सर्विलांस टीम के द्वारा 24 घंटे वाहनों का जांच किया जा रहा है ।जांच के दौरान मास्क, डिक्की, हेलमेट , कागजात आदि जांच करने के साथ-साथ नगदी रूपया व शराब आदि की भी जांच की जा रही है ।खासकर रात में चार पहिया वाहन की विशेष जांच पड़ताल की जा रही है ।थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि कागजात के अभाव में लोगों का चालान काटा जा रहा है ।और लोगों को नसीहत दी जा रही है कि कागजात के अभाव में घर से नहीं निकले। बीडीओ राजकिशोर प्रसाद शर्मा ने बताया कि प्रखंड में बनाये गए 4 स्टैटिक सर्विलांस टीम की गतिविधियों की लगातार मानिटिरिंग की जा रही है। जांच में  पुअनि सत्येंद्र राय,स‌अनि कपिल देव मंडल, चंद्रशेखर प्रसाद आदि मौजूद रहे।।

Related Articles

Back to top button