अरेराज में जल जीवन हरियाली दिवस”का आयोजन कर किया गया

अरेराज में जल जीवन हरियाली दिवस”का

आयोजन कर किया गया वृक्षारोपण
जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

अरेराज पूर्वी चंपारण- विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में मंगलवार को नगर पंचायत अरेराज स्थित जल जीवन हरियाली पार्क में ” जल जीवन हरियाली दिवस “का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सभी 14 वार्डों में “जीरो वेस्ट छठ पूजा “आयोजन के लिए सभी कर्मियों की प्रशंसा की गई एवं इसका जियो टैग फोटो भारत सरकार को भी भेजा गया है। इस आयोजन के अवसर पर नगर पंचायत अरेराज के सभी कार्यालय कर्मी सहित स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर विजय अमित भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी इंजीनियर कृष्ण भूषण कुमार के द्वारा बताया गया कि अमृत सरोवर के तहत वार्ड नंबर 4 एवं 6 स्थित तालाबों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का निर्णय भी लिया गया है। जिसके तहत लगभग प्राकलित राशि 65 लाख रूपए के अनुमोदन हेतु विभाग में भेजा जा चुका है। साथ ही प्रखंड परिसर के चारों तरफ अर्थात् वार्ड नंबर 3 में 09 चापाकल के नजदीक सोख्ता निर्माण का भी निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित जल जीवन हरियाली उद्यान में नगर प्रशासक सह कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार तथा स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर विजय अमित के द्वारा संयुक्त रुप से वृक्षारोपण किया गया। जिसमें त्रिभुवन कुमार

 विजय भारद्वाज, अजित कुमार,अमृत कुमार,राम एकबाल गुप्ता, सुनील कुमार चौधरी, नवल किशोर राम, राज कुमार, नंद किशोर प्रसाद, हासिम हुसैन,गणेश प्रसाद, जितेन्द्र शर्मा उर्फ राम जी, अशोक मल्लिक, राकेश कुमार,कमलेश कुमार, नन्हू कुमार,सफाई योद्धा नीरज कुमार,विशाल कुमार,सीमा देवी, वीणा देवी तथा साव्या देवी सहित दर्जनों नगर पंचायत कर्मियों, विकास मित्रों एवं सफाई योद्धाओं की सहभागिता रही।कार्यक्रम के दूसरे चरण में बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर के पार्वती पोखरा की सफाई एवं वृक्षारोपण किया गया।

Related Articles

Back to top button