*लोकतंत्र व संबिधान की रक्षा एवं शिक्षा, रोजगार,बास आबास के लिए आंदोलन होगा तेज -ध्रुब कर्ण

*लोकतंत्र व संबिधान की रक्षा एवं शिक्षा, रोजगार,बास आबास के लिए आंदोलन होगा तेज -ध्रुब कर्ण

गरीब बसाओ आंदोलन को नया धार देगा माले

प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज
मधुबनी। भाकपा-माले बेनीपट्टी प्रखंड कमिटी की बैठक प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित की अध्यक्षता में बेनीपट्टी के शहीद भवन में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि भाजपा के फासीवाद एवं सामंती भूमाफिया के अत्याचार के खिलाफ में माले धारावाहिक आंदोलन चला रही है।

शिक्षा रोजगार,बास आबास के लिए आंदोलन पार्टी के मुख्य एजेंडा में है।गांव गांव में पार्टी गरीब मजदूर, किसान व नौजवानों को संगठित करने का अभियान चला रही है। जबसे देश में भाजपा की सरकार सत्ता में आई हैं,संबिधान व लोकतंत्र पर हमला चला रही है। मंहगाई, बेरोजगारी चरम पर है। जनता को हिंदू मुस्लिम के आधार पर बिभाजित कर घृणा की राजनीति कर रही है। इसके के खिलाफ में बड़े पैमाने पर आंदोलन की जरूरत है।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाकपा-माले के बेनीपट्टी प्रखंड सचिव श्याम पंडित ने कहा कि बेनीपट्टी प्रखंड में माले का गरीब बसाओ आंदोलन अकौर,लोरिका, बेहटा,बिरौली,कुसमौल,नागदह बलाईन,मुरेठ,झोझी परौल ,बीचखाना जैसे गांवों को केंर्दीत कर तेज करने का फैसला प्रखंड कमिटी ने लिया है। गरीबों के बास आबास शिक्षा स्वास्थ्य एवं किसानों के लिए कृषि बिकास को एजेंडा बनाकर कर हर गांव में पार्टी को ब्यापक आधार प्रदान किया जाएगा। इस आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए 11 नवंबर को बेनीपट्टी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर माले एवं खेग्रामस के संयुक्त बैनर तले हजारों दलित मजदूर युवा व गरीब प्रदर्शन करेंगे।


बैठक को मधवापुर प्रखंड माले सचिव कामेश्वर राम, बेनीपट्टी माले प्रखंड कमिटी सदस्य सुनील झा, संजीव भंडारी,बिक्रम पासवान, रामदेव पासवान, राम बिनय पासवान,कलेशर सदाय,केवल पासवान,श्रवण राम, ललित राम,उत्तीम पासवान, श्याम पासवान, आशुतोष पासवान, हरेराम राम, प्रमोद राम,ललित राम,प्रमोद राम, आशा देवी, मीरा देवी सहित 37 पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button