अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने की क्राईम मीटिग दिए आवश्यक निर्देश

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने की क्राईम मीटिग दिए आवश्यक निर्देश
जे टी न्यूज़/गीता कुमा

गोगरी :अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में रविवार को एसडीपीओ मनोज कुमार ने अनुमंडल के सभी थाना अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीपीओ ने कहा किसानो का खेती का जोत व बोनो समय है इसको लेकर छोटे मोटे विवाद आने का संभावना रहता है इस तरह के विवाद पर विशेष ध्यान देने की बात कही। वही सभी थानाध्यक्षो से अपराधियों के गिरफ्तारी एवं इलाके में अपराध कम करने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। एसडीपीओ ने आयोजित क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्ष को बारी बारी से संबंधित थाना के लंवित मामले के निष्पादन का रिपोर्ट लिया।साथ ही उन्होंने कहा कि अपराध के नियंत्रण के लिए गस्ती तेज करें।इसके अलावा सभी थाना में लंबित मामले के निष्पादन को लेकर तेजी लाने की बात कही। साथ ही उन्होने कहा फरार वारंटी एवं इलाके में अपराध नियंत्रण को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में थानाध्यक्षों से कहा कि किसी भी शर्त पर इलाके में पुलिस की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी शराब बन्दी पर विशेष निगरानी रखना है अपने अपने इलाके में शराब को पूर्ण प्रतिबंध रखना है। अगर कही से शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में गोगरी के थानाध्यक्ष विभा कुमारी,पौरा ओपी प्रभारी राजीव कुमार, महेशखुँट थानाध्यक्ष नीरज कुमार, पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार,परवत्ता थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाल, वेलदौर थानाध्यक्ष ,मड़ैया ओपी प्रभारी, सहित कई थानाध्यक्ष उपस्थित थे,

Related Articles

Back to top button