किसान मृदा की जांच के उपरांत खेतो में जैविक खाद का ज्यादा से ज्यादा प्रयोंग करें

ताजपुर, समस्तीपुर:विश्व मृदा दिवस के अवसर पर ताजपुर प्रखंड के इ. किसान भवन में हुई कार्यक्रम में प्रखंड प्रधान महासचिव जदयू श्री इन्द्रजीत कुमार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री वीरेन्द्र पासवान जी ने फूल-मालाओं से कार्यक्रम में स्वागत किये l कार्यक्रम में प्रखंड उद्ययन पदाधिकारी ताजपुर ,आत्मा अध्यक्ष वीरेन्द्र जी, ATM मारूति शुकला जी रंजीत कुमार जी ,रविकांत कुमार जी और सभी किसान सलाहकार तथा सैकड़ों किसानों की उपस्थिति रहीं l इन्द्रजीत कुमार ने इस दिवस पर सभी को संबोधित करते हुए कहे कि मृदा को सुरक्षा प्रदान करना सभी किसान शहीत हम सभी का कर्तव्य है और ये और बढ़ जाता है हम सभी के लिए क्युकी बिहार में सबसे उपजाऊ मृदा हमारे जिला समस्तीपुर का है l
किसान मृदा की जंIच के उपरांत खेतो में जैविक खाद का ज्यादा से ज्यादा प्रयोंग करें जिससे प्राप्त शुद्ध साग सब्जी से लोग कम बिमार परेगे l एक बात याद रखे मृदा नहीं बचायेगे तो अनाज कहा से लाएंगे l ये भी याद रहे आगे की पीढ़ी को भी उपजाऊ मृदा देना है l

जे टी न्यूज़

Related Articles

Back to top button