बाबा साहेब भारतीय जनमानस की समस्याओं को दूर करने के लिए शिक्षा को ही एकमात्र अस्त्र करार दिए: प्रो (डॉ.) सत्यदेव सुमन

रक्सौल पूर्वी चंपारण – अम्बेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में मंगलवार को नगर के प्रधान पथ के अम्बेडकर चौक पर संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस सह प्रेरणा दिवस मनाया गया।इस कार्यक्रम के मौके पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर आगत अतिथियों और मंच के सदस्यों ने रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में माल्यार्पण सह पुष्पार्चन किया। इस पावन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो.(डॉ.)सत्यदेव प्रसाद सुमन ने आगंतुकों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब भारतीय जनमानस की समस्याओं को दूर करने के लिए शिक्षा को ही एकमात्र अस्त्र करार दिए,जिसे आत्मसात कर देश और समाज का कायाकल्प किया जा सकता है।वही,विशिष्ट अतिथि राजद के वरीय नेता रामबाबू यादव ने उन्हें भारतीय राजनैतिक दर्शन का महान दार्शनिक करार देते हुए कहा कि अम्बेडकर ने अभिवंचित वर्गो के साथ ही मजदूर तबके व सर्वसमाज की महिलाओं का उद्धार करते हुए भारतीय संविधान नामक एक अमूल्य उपहार देश को सौंपा,जिससे आज हमारा विश्व का महान लोकतांत्रिक देश भारत संचालित होता है।हमें संविधान को सुरक्षित रखते हुए उसमें निहित अधिकारों के साथ जीने की जरूरत है।वहीं,मंच के संस्थापक मुनेश राम ने बाबा साहेब को एक महान अर्थशास्त्री के साथ युगदृष्टा बताते हुए कहा कि बाबा साहेब ने देश के लोगों का आह्वान करते हुए कहा था पैर में जूत्ते या चप्पल हो या ना हो,किंतु हाथों में किताब जरूर होने चाहिए।पाखंड और अंधविश्वास रहित समाज के निर्माण के लिए शिक्षा एक अमूल्य उपहार है,जिसे हम आसानी से प्राप्त कर सत्ता और शासन में खुद की भागीदारी सुनिश्चित कर सकते है।बाबा साहेब के संघर्षों की बदौलत ही बहुजन समाज के साथ भारत का हर अभिवंचित तबका सुरक्षित है।कार्यक्रम में मंच के श्रेयांश कुमार उर्फ बिट्टू गुप्ता, भाग्य नारायण साह,कांग्रेस नेता अखिलेश दयाल,निवर्तमान नगर पार्षद प्रेमचंद कुशवाहा,सुनील कुशवाहा,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.मुराद आलम,छोटेलाल चौरसिया,शिक्षक संजय राम,संजीव कुमार,ताराचंद राम,संतोष राम,राजीव रंजन, मदन राम,हर्षवर्धन,मनोज चौरसिया,सोहन राम आदि शामिल हुए।

जेटी न्यूज: डीएन कुशवाहा

Related Articles

Back to top button