भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक

जे टी न्यूज
समस्तीपुर: बंगाली टोला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक रामचंद्र महतो की अध्यक्षता में हुई।
जिसमें जिले के आए दिन हो रही लूट एवं अपराधिक घटना पर गंभीर चिंता प्रकट किया गया। बैठक में विभिन्न दलों के नेताओं ने जिले के अंदर इस तरह की अपराधिक घटनाओं को रोक पाने में जिला प्रशासन की विफलता पर विरोध व्यक्त किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि, वर्तमान में आचार संहिता लागू रहने के कारण एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से दिनांक 12 दिसंबर 2022 को मिलकर जिला में गिरते कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने संबंधी ज्ञापन देगा। तथा प्रशासन को आग्रह किया कि अगर समय रहते इसमें सुधार नहीं हुआ तो बाध्य होकर आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा।
प्रतिनिधि
1. रामचंद्र महतो, सीपीआई,
2. मोo अबू तमीम, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी, समस्तीपुर
3. रामाश्रय महतो जिला सचिव सीपीआई (एम) समस्तीपुर
4. सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना, जिला सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, समस्तीपुर
5. उमेश कुमार, जिला सचिव भाकपा ( माले), समस्तीपुर
6. जीवन पासवान, जिला स्थाई कमिटी सदस्य, भाकपा (माले) समस्तीपुर
7. अजय कुमार जिला स्थाई कमिटी भाकपा (माले) समस्तीपुर
8. विनोद कुमार राय, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक समस्तीपुर एवं पूर्व राजद अध्यक्ष
9. भागवत प्रसाद सिंह, पूर्व जिला पार्षद, सीपीआई अंचल मंत्री, विद्यापति नगर



