रोसड़ा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एरौत शाखा से सोमवार को 60 लाख से अधिक रुपए की लूट, एक अपराधी धराया

रोसड़ा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एरौत शाखा से सोमवार को 60 लाख से अधिक रुपए की लूट, एक अपराधी धराया

जे टी न्यूज

समस्तीपुर: समस्तीपुर जिला के रोसड़ा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एरौत शाखा में सोमवार को बैंक खुलते ही अपराधियों ने धावा बोलकर बैंक से करीब 60 लाख से अधिक रुपए लूट कर भागने लगे । बताया जाता है कि अपराधि की संख्या पांच से छह था जो तीन अलग – अलग बाइक पर सवार होकर आए थे । बैंक लूटने के बाद भाग रहे बदमाशों में से एक को लोगों ने खदेड़ कर मुरादपुर के समीप पकड़ लिया । पकड़े गए बदमाश के पास से लूटे गए रुपए में से करीब 10 लाख रुपए व एक पिस्टल मिला है । लोगों ने पकड़े गए बदमाश को पोल से बांध कर जमकर पिटाई की । घटना के संबंध में बताया गया कि सुबह तकरीबन साढे दस बजे बैंक का एरौत शाखा खुलते ही पांच- छह की संख्या में बदमाश पहुंच गए । एक बदमाश बैंक के बाहर रहकर लोगों पर निगरानी रखें थे । जबकि पांच बदमाश बैंक के अंदर प्रवेश कर हथियार के बल पर मैनेजर व कैशियर को कब्जे में लेकर करीब 60 लाख रुपए से अधिक लूट लिया । इस दौरान हल्ला होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई , इस दौरान बैंक के बाहर व अंदर का बदमाश भागने लगा ।

लोगों ने बताया कि भाग रहे बदमाशों में से एक को मुरादपुर के पास पकड़ कर पोल में बांध दिया । बदमाश के पास लूट की राशि में में से करीब 10 लाख रुपए कार्टन व झोला से बरामद किया गया है, और पांच बदमाश भागने में सफल रहे । उधर घटना की सूचना पर रोसड़ा के डीएसपी शिवम कुमार , इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं । बताया गया है कि अभी लूट व बरामद की गई राशि का मिलान किया जा रहा है । जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कुल कितने राशि की लूट हुई है । इस मामले में समस्तीपुर पुलिस कप्तान हृदयकान्त ने बताया की जल्द ही सभी अपराधी पकड़ लिए जाएंगे ।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button