बखरी के इटवा चौर में डूबने से पांच बच्चों की मौत ।

जेटी न्यूज
बखरी (बेगूसराय) प्रखण्ड अन्तर्गत इटवा चौर में सोमवार की दोपहर गहरे पानी में डूबने से पांच बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त सुचना के अनुसार पांचों बच्चे हमउम्र दोस्त सायकिल से टहलने के लिये निकले थे। इसी दौरान सभी ने चौर में स्नान करने की योजना बनाई। घटना में अकाल मृत्यु का शिकार बने युवकों में अभिषेक कुमार पिता इंद्रदेव महतो, चैंपियन कुमार पिता विंदेश्वरी ठाकुर, अनुज कुमार पिता अनुकुल पासवान, रजनीश कुमार पिता लुटन साह, संतोष कुमार पिता शिवजीत ठाकुर शामिल हैं। बताया जाता है कि एक के डूबने के बाद दूसरे सभी उसे बचाने के लिए पानी में उतरे और गहरे पानी में समाते चले गए। इधर देर तक घर नहीं पहुंचने पर घर वालों ने बच्चों की खोजबीन शुरू की। घटनास्थल पर बच्चों के कपड़े और सायकिल के मिलने के बाद लोगों ने उनके डूबने की शंका होने पर पानी में खोजबीन शुरू की तो सभी की लाश मिली। इधर सूचना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची तथा शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ सभी बच्चों को मृत घोषित कर दिया। सभी पाँचों बच्चे घाघड़ा पंचायत वार्ड 10 के है। घटना के बाद गाँव मे कोहराम मच गया है।

एक जगह के पाँच बच्चों की मौत के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। वही सभी परिवार वालो के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सभी बच्चे 10 फीट गहरे चंवर में स्नान करने गए । इसमें से 4 बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने सभी बच्चों की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बखरी के अंचलाधिकारी नितिन कुमार ने बताया कि पाँचों बच्चों की मौत गहरे पानी में नहानें के क्रम में हुआ।पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button