खाद की जमाखोरी, कृत्रिम किल्लत पर रोक लगाकर पर्याप्त खाद मुहैया करें प्रशासन – किरण देव यादव

खाद की जमाखोरी, कृत्रिम किल्लत पर रोक लगाकर पर्याप्त खाद मुहैया करें प्रशासन – किरण देव यादव

खाद को लेकर किसान त्राहिमाम, किसानों की समस्या समाधान को लेकर संघर्ष तेज करेगी भाकपा माले
जे टी न्यूज/गीता कुमार

अलौली खगड़िया: फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने जिलाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए किसानों के लिए खाद की किल्लत दूर करने, दुकानदारों द्वारा मनमाना मूल्य वसूली पर रोक लगाने, नकली खाद निर्माण एवं बिक्री पर रोक लगाने, पैक्स के माध्यम से निर्धारित मूल्य पर खाद आपूर्ति जल्द करने, धान अधिप्राप्ति का बिल किसान को जल्द भुगतान करने, फसल क्षति पूर्ति, कृषि इनपुट योजना का लाभ अनुदान भुगतान करने, किसानों को लोन देने, सभी प्रकार के लोन माफ करने की मांग किया है।
भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने कहा कि किसान खाद के कमी के कारण त्राहिमाम है, जिससे गेहूं, मक्का अन्य फसल प्रभावित हो रही है। दुकानदारों द्वारा खाद का मनमाना मूल्य वसूली करते हैं । एक खाद लेने के एवज में साथ में दूसरा खाद लेने को विवश किया जाता है। अधिकृत खाद विक्रेता द्वारा शर्तानुसार खुदरा विक्रेता को खाद मुहैया की जाती है। खाद के होलसेलर विक्रेता पर प्रशासन जल्द अंकुश लगाबें। पैक्स में भी खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण समय पर उपलब्धता नहीं होने से “का बरसा जब कृषि सुखाने” वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। खाद का जमाखोरी की जा रही है । कृत्रिम किल्लत दिखाकर मनमाना दाम वसूला जा रहा है। महंगी खाद बीज सिंचाई करने को किसान मजबूर है। कृषि नीति व कृषि मैप के अनुसार किसानों को सुविधा धरातल पर लागू नहीं की जा रही है। अधिकतर किसान फसल क्षति पूर्ति, किसान पेंशन, किसान अनुदान इनपुट योजना के लाभ से वंचित है। वंचित किसान को जल्द उक्त लाभ भुगतान करने की जरूरत है। वहीं धान अधिप्राप्ति पैक्स के माध्यम से समुचित नहीं होने के कारण ओने पौने भाव में किसान धान को बेचने को विवश हैं। पैक्स के माध्यम से अद्यतन भुगतान नहीं होने से किसान परेशान हैं, जिसे जल्द भुगतान करने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button