सरदार पटेल संकल्प के अविचल गिरीराज थे,जिन्होंने भारत को विशाल देश का स्वरूप दिया:बबलू मंडल

सरदार पटेल संकल्प के अविचल गिरीराज थे,जिन्होंने भारत को विशाल देश का स्वरूप दिया:बबलू मंडल

जदयू कार्यालय में देश के प्रथम गृह मंत्री भारत रत्न सरदार पटेल की 71 वीं पुण्यतिथि मनायी गई
जे टी न्यूज

खगड़िया: कचहरी रोड स्थित जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय में भारत के प्रथम गृह मंत्री, उप प्रधानमंत्री लौहपुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 71 वीं पुण्यतिथि मनायी गई जिसकी अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने की।सर्वप्रथम उपस्थित जदयू नेताओं के द्वारा सरदार पटेल के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया और सरदार पटेल अमर रहे, पटेल तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचायेंगे जैसे गगनभेदी नारे लगाये गये।
मौके पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में बबलू कुमार मंडल ने कहा कि सरदार पटेल संकल्प के अविचल गिरीराज थे जिन्होंने अपने संकल्प शक्ति और सतत मेहनत के बल पर असंभव कार्य को संभव कर दुनियां के नजरों में नजीर बने।उन्होंने एक साथ 562 रियासतों का एकीकरण करके भारत को विशाल देश का स्वरूप दिया जो कतई नहीं भूलाया जा सकता है।भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन को वैचारिक व साकारात्मक तौर पर एक नई दशा और दिशा दिया।उनकी कृति आज भी प्रासंगिक है और सदैव प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे।वर्तमान केंद्रीय सरकार को सरदार पटेल की जीवनी से सिख लेना चाहिए जो देश की सम्पत्ति को ठेकेदारों के जिम्मे सौंपते जा रही है जिसके कारण देश की जनता महंगाई और वेरोजगारी के बोझ से दबे जा रही है।
वहीं जदयू के जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन तथा आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि आजादी के बाद विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत के भू- राजनीतिक एकीकरण में केंद्रीय भूमिका निभाने वाले पटेल साहब बिस्मार्क और लौहपुरुष कहलाये ।सरदार पटेल साहब वर्णभेद व वर्गभेद के कट्टर विरोधी थे।
इस अवसर पर जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजय मंडल ,जिला महासचिव सुनील कुमार सिंह, मानसी प्रखण्ड के अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह,नगर परिषद् के अध्यक्ष जीतेन्द्र पटेल,दिलीप कुमार, पवन पासवान, नवल सिंह, राजीव कुमार आदि दर्जनों पार्टी के साथी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button