सारण : विवाहिता को प्रेमी ने हत्या की नीयत से पुल से नदी में फेंका, महिला की हालत नाजुक
सारण : विवाहिता को प्रेमी ने हत्या की नीयत से पुल से नदी में फेंका, महिला की हालत नाजुक
– मांझी के जयप्रभा सेतु से महिला को सरयू नदी में फेंका
– मछुआरों ने नदी के पानी से जीवित बाहर निकाला,
– पुलिस ने उपचार हेतु मांझी पीएचसी पहुंचाया
छपरा। अपने पति को छोड़ प्रेमी संग शादी रचाने वाली विवाहिता को प्रेमी द्वारा मंगलवार की देर शाम सारण जिले के मांझी स्थित जयप्रभा सेतु से नीचे सरयू नदी के पानी में हत्या की नीयत से फेंक कर फरार होने का मामला सामने आया है, जिसे मछुआरों ने नदी से निकाला और पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। पुलिस की देखभाल में सीएचसी मांझी में इलाज चल रहा है। सीमा यादव से सीमा तिवारी बनी विवाहिता को उसके मायके यूपी के बलिया जिले के बहुआरा निवासी रिश्ते में भाई लगने वाले सुनील तिवारी ने साढ़े तीन वर्ष पूर्व ससुराल से भगा कर शादी रचा ली तथा उसके पति के साथ मारपीट कर उसे भगा कर छपरा शहर के गुदरी मोहल्ला में डेरा लेकर साथ रहने लगा। महिला के मुताबिक उसे एक मासूम पुत्र भी है, जिसे महिला को नदी में फेंकने के बाद प्रेमी लेकर भाग गया। महिला की स्थिति नाजुक बताई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।