छात्र छात्राओं के द्वारा शुक्रवार को एक जागरूकता रैली सह प्रभात फेरी
जे टी न्यूज

खगड़िया: परबता प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कौशल विकास केंद्र परबत्ता के कर्मियों तथा छात्र छात्राओं के द्वारा शुक्रवार को एक जागरूकता रैली सह प्रभात फेरी निकाला गया।राज्य सरकार के श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत संचालित जिला नियोजनालय खगरिया के द्वारा जिला मुख्यालय स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर इंटर विद्यालय खगरिया स्टेडियम में 9 जनवरी को आयोजित होने वाले रोजगार मेला 2023 के प्रत्येक बेरोजगार युवाओं के जागरूकता के लिए यह प्रभात फेरी निकाला गया।प्रखंड कौशल विकास केंद्र परबत्ता से निकला यह जागरूकता रैली परबत्ता थाना के समक्ष से गुजरते हुए परबत्ता हाट ठाकुर दास तोरण द्वार से लौटकर आईटी भवन परिसर होते हुए पुनः वापस आ गया।इस दौरान रैली में शामिल छात्र छात्राओं ने युवाओं की बेरोजगारी दूर करने संबंधी नारे लगाए।रैली में शामिल बिटटू मिश्रा,छोटू कुमार, रितेश कुमार,मिथुन कुमार,मुन्ना कुमार,दिलखुश कुमार, ऋषि कुमार,रितेश यादव,नीतीश कुमार,प्रकाश कुमार, नीलेश कुमार,अभिनव आर्या,अभिषेक कुमार,संदीप कुमार,चंद्रभूषण कुमार आदि ने बताया कि बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग की यह पहल बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

एक तरफ जहां राज्य के युवा रोजगार पाने के लिए अन्य राज्यों की ओर पलायन करते हैं।वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार के द्वारा जिला मुख्यालय में ऐसा रोजगार मेला आयोजित किए जाने से उन्हें बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।इस रोजगार मेला में आठवीं पास से लेकर उच्चतम शिक्षा प्राप्त युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है।इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय सेवा पोर्टल पर पंजीकरण कराने की आवश्यकता है।रोजगार मेला के आयोजकों के द्वारा यह व्यवस्था की गई है कि इच्छुक युवा यदि पुरुष एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं तो मौके पर ही उनका निशुल्क पंजीकरण कराया जाएगा।इसके अलावा इस आयोजन के दौरान कुशल युवा कार्यक्रम से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाणपत्रों का वितरण भी किया जाएगा।इस बार के रोजगार मेला में आयोजकों के द्वारा यह पूर्व सूचना दी गई है कि विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही कम से कम 2 दर्जन कंपनियां इस रोजगार मेला में अपना स्टॉल लगाएंगे।मौके पर सोनू संगम मोहित बादल सरवन कुमार रजनीश कुमार मनीष कुमार मो साहिल राबिया खातून जूही कुमारी श्वेता कुमारी शिवानी कुमारी तन्नू कुमारी आदित्य राज राधा कुमारी चंदन कुमार रितेश कुमार छोटू कुमार मुन्ना कुमार समेत दर्जनों युवा उपस्थित थे।

इस प्रभात फेरी के समापन के उपरांत प्रखंड कौशल विकास केंद्र के संचालकों के द्वारा सभी प्रतिभागियों को अल्पाहार कराया गया तथा उन्हें 9 जनवरी को जिला मुख्यालय में आयोजित रोजगार मेला के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।इसमें बताया गया कि इस मेला में रोजगार पाने के उद्देश्य पहुंचने वाले युवा बेरोजगार युवाओं को अपने साथ अपना बायोडाटा योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र की छाया प्रति तथा पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाना है।इसके अलावा आधार कार्ड की छाया प्रति भी साथ में लेकर जाना है।

Related Articles

Back to top button