अमन और शांति का दिया पैग़ाम देता है रमजान -शांहजहां

अमन और शांति का दिया पैग़ाम देता है रमजान -शांहजहां

जेटी न्यूज/मधुबनी नगर

मधुबनी शहर के मोमिन टोला स्थित बड़ा बाज़ार मस्जिद के सामने रमजानुल मुबारक के 24 वें रोज़ा की शाम में मो. शाहजहाँ अंसारी की ओर से दावत–ए– इफ़्तार का आयोजन किया गया ।

जहां सभी मज़हब के लोगों ने एक साथ रोज़ा इफ़्तार करके एकता की डोर को मज़बूत किया।इस आयोजन में बहुत सारे समाज सेवियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
रोजा इफ्तार से पहले भावी मेयर उम्मीदवार मो. शाहजहाँ अंसारी ने कहा कि पैगम्बर-ए-इस्लाम का संदेश अमन व शांति का संदेश है।
उन्होंने कहा कि माह ए रमज़ान बरकतों वाला महीना है और इस माह में रोज़ा रखने से भूखे-प्यासे इंसानों की भूख और प्यास का अहसास होता है।


मौके पर उन्होंने कहा कि माह ए रमज़ान में नेकियों का सवाब बढ़ जाता है और रोजा हमदर्दी का पाठ पढ़ाता है।

इस महीने में अपने गुनाहों की तौबा करें और साथ ही ग़रीब और मज़लूम लोगों की मदद करें।
बंदों के लिए किए गए किसी भी अच्छे काम से अल्लाह खुश होता है।
इसी क्रम में देश व क़ौम की तरक़्क़ी, कामयाबी और आपसी भाईचारे के लिये दुआ माँगी गयी।


इस अवसर पर वार्ड पार्षद धर्मवीर प्रसाद,सुनील पूर्वे,बजरंग महतो, समाज सेवी अमानुल्लाह खान, ख़ैबर खान मो.सफदर अली,प्रोफेसर जोगी ठाकुर,प्रवीण कारक,रिज़वान अर्शी,एडवोकेट महताब आलम,डॉक्टर तमन्ने,अली शेर,मो.समीउल्लाह,प्रो,उदय नारायण प्रसाद, मो. करीमुल्लाह,एहतेशाम अहमद,मो.सोहैल,मो. साबिर,मो.अली,मो.गुफरान,मो.मेराज,मो.लाल,नूर सलाम,मो.सनाउल्लाह,इमरान शैख सहित हज़ारों लोग दावत–ए –इफ़्तार में शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button