माकपा करेगी बेतिया में डी एम के समक्ष विशाल प्रदर्शन
माकपा करेगी बेतिया में डी एम के समक्ष विशाल प्रदर्शन
जे टी न्यूज

बेतिया: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पश्चिम चंपारण जिला कमेटी की बैठक बेतिया पार्टी कार्यालय में रामा यादव की अध्यक्षता में हुई । बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी की बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने बताया कि आज देश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है । प्रधानमंत्री को सब कुछ पता है कि देश के महिला पहलवान पिछले 11 दिन से यौन उत्पीड़न के विरुद्ध जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं । उनका सीधे आरोप है कि राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष दूरनाम दस्यु भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का काला करतूत है। इसके बाद भी अभी तक उनके ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं । जंतर मंतर पर धरना पर बैठे पहलवानों को समर्थन देने आ रहे गीता फोगाट तथा उनके पति को सिंघु बॉर्डर पर गिरफ्तार कर लिया गया । यह सबको पता है भाजपा के अंदर भाजपा नेता के रूप में बलात्कारियों की लंबी जमात शामिल है । जो भाजपा बेटी बचाओ की बात करती है । आज सबसे ज्यादा बेटियों के साथ यौन उत्पीड़न का दोषी पाया जा रहा है ।

जहां बिलकिस बानो के बलात्कारियों के रिहाई होने के बाद भाजपा कार्यालय में माला पहना कर मिठाई खिलाई जाती है । तो यह समझने में अब देर नहीं इनसे औरतों की सुरक्षा नहीं हो सकता । हमें महिला पहलवानों के रक्षा के लिए संघर्ष के मैदान में आना ही होगा । उन्होंने कहा कि आज बिहार सरकार द्वारा घोषणा के बावजूद 5 डिसमिल जमीन आवास के लिए नहीं दिया जा रहा है । बल्कि यह भी पता चला है कि कुछ अंचलाधिकारी द्वारा मोटी रकम लेकर 5 डिसमिल आवासीय जमीन लोगों को दिया जा रहा है । जो निश्चय ही जांच का विषय है । गन्ना उत्पादक किसानों को 5 सौ रुपए प्रति क्विंटल गन्ना का दाम नहीं दिया जा रहा है।
पार्टी के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव ने कहा कि वृद्धा पेंशन 4 हजार रुपए प्रति माह दिया जाय । 10 किलो राशन को घटाकर 5 किलो कर दिया गया । मनरेगा में 33% कटौती कर दी गई है । किसानों के साथ मोदी सरकार भारी धोखा कर रही है । जहां एम एस पी 2135 रुपए है । वही व्यापारियों के दलालों द्वारा किसानों के घर पर ही 2300 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का दाम मिल रहा है । यह अन्याय किसानों को खेती से मोहभंग कर उनके खेतों को कारपोरेट के हाथों सौंपने की सुनियोजित साजिश है । इसलिए पश्चिम चंपारण जिला कमेटी ने 23 मई को पश्चिम चंपारण के जिला पदाधिकारी के समक्ष विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है । बकुलहर मठ के पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए यह प्रदर्शन हो रहा है। किसानों के खेत मजदूरों के जायज मांगों के साथ-साथ भूमिहीनों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन के लिए यह प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में भारी संख्या में जिले के किसान खेत मजदूर छात्र तथा नौजवान शामिल होंगे ।

आज की बैठक में जिला सचिव मंडल सदस्य प्रभुनाथ गुप्ता , हरेंद्र प्रसाद , मोहम्मद हनीफ , शंकर कुमार राव , प्रकाश वर्मा , नीरज बरनवाल , जगरनाथ यादव , शिव शंकर पांडे , मोहम्मद वहीद , उमेश यादव , शंभू आलोक आदि जिला के वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।


