शांभवी ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक लाकर जिले को किया गौरवांवित

शांभवी ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक लाकर जिले को किया गौरवांवित
जे टी न्यू

समस्तीपुर: सीबीएसई 10 वी बोर्ड का परिणाम आते ही हर्षोल्लास का माहौल छा गया ।बताते चलें की पोदार इंटरनेशनल स्कूल समस्तीपुर के छात्र छात्राओं ने जिला में अव्वल स्थान पाया।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा।शांभवी 98 प्रतिशत अंक लाकर समस्तीपुर जिले में प्रथम स्थान पाई। साथ ही 81 में से 49 छात्र छात्राएं डिस्टिंक्शन के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। साहिल ठाकुर (96.8%), रविकांत कौंडिल्य (96.2%), नियति राज (95%) और निहारिका (94.6%) अंक लाकर जिले का नाम रौशन किया।छात्र छात्राओं की सफलता में अभिभावक के साथ साथ स्कूल के शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।विद्यालय के प्रिंसिपल श्री परवीन कुमार जीयर ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की।आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार ने सभी सफल छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा की विद्यालय के टॉप 10 बच्चों को संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा। शुभकामनाएं देते हुए आशा सेवा संस्थान के संरक्षक एवं समाज सेवी केशव किशोर प्रसाद ने कहा की छात्र छात्राओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और इसी तरह जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button