इलाज में सहयोग कर रहे छात्रों पर से मुक्दमा वापस लेने की उठी मांग

इलाज में सहयोग कर रहे छात्रों पर से मुक्दमा वापस लेने की उठी मांग
जे टी न्यूज़

 

 

समस्तीपुर: केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के सड़क दुर्घटना में घायल छात्र के इलाज में सहयोग कर रहे छात्रों पर से मुक्दमा वापस लो, शैक्षणिक गतिविधि पुनः बहाल करो-आइसा। असफल विश्वविद्यालय संचालन के जिम्मेवार पूसा केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति को बर्खास्त करो-आइसा। डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय बवाल के जिम्मेवार कुलपति व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ प्रतिरोध मार्च। पूसा कृषि विश्वविद्यालय के भूसंपदा पदाधिकारी एवं सीओ द्वारा छात्रों पर किए गए मुकदमा वापस ले वि० विश्वविद्यालय।

विश्वविद्यालय कैंपस में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त कर शैक्षणिक गतिविधि पुनः बहाल हों – सुनील।
विश्वविद्यालय के कुलपति व अन्य पदाधिकारी के संदेहात्मक जिम्मेवारी की हों जांच – आइसा

 

 

आइसा जिला कमेटी के बैनर तले डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के छात्र का सड़क दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद छात्र का समुचित इलाज नहीं होने एवं परिजन को सूचना नहीं देने, अस्पताल में जीवन रक्षक दवाएं व इमरजेंसी की व्यवस्था नहीं होने तथा छात्र-छात्राओं के घर लौटने की वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना अचानक हॉस्टल खाली कराने, शैक्षणिक गतिविधि अगले आदेश स्थगित करने, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल छात्र अखिलेश साहू के इलाज में सहयोग कर रहे अन्य छात्रों पर विश्वविद्यालय एवं अंचलाधिकारी द्वारा एफ आई आर दर्ज कराने के खिलाफ आइसा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहर के पटेल गोलंबर से प्रतिरोध मार्च निकाल कर ओवरब्रिज चौराहा स्थित कर्पूरी स्मारक स्थल पहुंच सभा की गई। सभा की अध्यक्षता आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज तथा आइसा कार्यालय सह सचिव दीपक यादव ने सभा का संचालन ने किया।

 

 

आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि घायल छात्र का प्राथमिक उपचार तक सही से नहीं होने एवं देर से रेफर करने, केंद्रीय विश्वविद्यालय के हॉस्पिटल की माली हालात खराब होने के कारण छात्र का मौत हुआ है। इसके खिलाफ छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष विरोध दर्ज कर रहे थे। विरोध दर्ज कर रहे छात्रों की मांग पर केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय व जिला प्रशासन के सकारात्मक पहल नहीं करने और बिना मजिस्ट्रेट नियुक्त किए दर्जनो राउंड गोलियां एवं लाठी चलाने का परिणाम विश्वविद्यालय बवाल कांड है।

आइसा मांग करती है कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय कांड के जिम्मेवार कुलपति व अन्य पदाधिकारी के संदेहात्मक जिम्मेवारी की जांच कर सरकार और जिला प्रशासन कार्यवाही करें तथा कैंपस में लोकतांत्रिक माहौल बहाल कर स्वास्थ व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए पुनः कैंपस में शैक्षणिक माहौल बहाल करे। इस विश्वविद्यालय कांड की निष्पक्ष जांच कर दोषी कुलपति व अन्य पदाधिकारी पर कार्रवाई और हॉस्पिटल की व्यवस्था को दुरुस्त करें सरकार और जिलाप्रशास अन्यथा होगा!

 


कार्यक्रम में आइसा जिला सह सचिव द्रख्शा जबी, जिला उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी, जानबी कुमारी, नूतन कुमारी, सोनू कुशवंशी, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, धीरज कुमार, मो० अफरीदी, ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह, आइसा जिला प्रभारी सह भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button