कामरेड नुरुलला की अध्यक्षता में माकपा जिला कमिटी अररिया की बैठक आयोजित
कामरेड नुरुलला की अध्यक्षता में माकपा जिला कमिटी अररिया की बैठक आयोजित
जे टी न्यूज
अररिया: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)माकपा जिला कमिटी अररिया की बैठक कामरेड नुरुलला जी के अध्यक्षता में पेंशनर भवन के प्रांगण अररिया में हुई।बैठक में पार्टी के पुर्व राज्य सचिव सह केन्द्रीय कमिटी के सदस्य कामरेड अवधेश कुमार भी उपस्थित हुए।राज्य और देश के वर्तमान हालात पर अवधेश कुमार के द्वारा चर्चा किया गया। कमड़तोर मंहगाई, भ्रष्टाचार, देश के इतिहास में भयंकर बेरोजगारी, किसानों के साथ सरकार के वादाखिलाफी, सरकारी संपत्ति रेलवे, बैंकों, आदि को कौड़ी के दाम अपने मित्र पुंजीपतियों के हांथों में बेचने, आदि मामले पर विस्तार से चर्चा किया गया।बैठक में पार्टी के जिला सचिव कामरेड राम विनय राय के द्वारा विगत दिनों हुए विभिन्न प्रकार के जनहित के कार्यक्रमों का प्रतिवेदन दिया गया।बैठक में भूमिहीन परिवार को बसोबास हेतु जमीन दिलाने के लिए जिला के सभी अंचलों पर आंदोलन चलने का निर्णय लिया गया।
बैठक में साथीयों के द्वारा पुरे जिला में मनरेगा योजना में वयाप्त भ्रष्टाचार का मामला बताया गया जिस पर मनरेगा योजना में पारदर्शिता के लिए मनरेगा मजदूर को संगठित करने और आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। 14 जून को शहीद कामरेड अजीत सरकार के शहादत दिवस के शहादत पर भूमि संघर्ष चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कामरेड प्रमोद सिंह, का हरीलाल सिंह, चंद्रशेखर पासवान, सुवोद पासवान, नकुल पासवान, कारी रिशीदेव, मोजाहीद, मो मसतान, रामानंद रिशीदेव, सलीम, बिनदेशवरी यादव, बुधोनिशा, तुलसी देवी, शतीस कुमार, सीताराम दास, सजजाद आलम, मो साजीद, मो मोजाहीद, सुभाष कुमार राम, कारे सलाम, रंजु देवी, मंजु देवी, रुवि देवी, पार्वती देवी, गायत्री देवी, विजय पासवान, लक्षण पासवान आदि साथीयों ने भाग लिया।