अखिल भारतीय किसान सभा के केन्द्रीय किसान कमिटी की दो दिवसीय बैठक कांचीपुरम तमिलनाडु में प्रारंभ

जे टी न्यूज़, कांचीपुरम :अखिल भारतीय किसान सभा की केन्द्रीय किसान कमिटी सीकेसी की बैठक आज तमिलनाडु के कांचीपुरम शहर में प्रारंभ हुई । बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का. हन्नान मौला ने किया ।बैठक में का. बादल सरोज ने आज तक किसान

आंदोलन तथा देश के विभिन्न आंदोलनों में शहीद हुए साथियों पर शोक प्रस्ताव रखा । जिसपर 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई । बैठक को संबोधित करते हुए का. हन्नान मौला ने कहा कि आर एस एस तथा भाजपा की मोदी सरकार ने हमारे संवैधानिक , जनतांत्रिक अधिकार को छीन रही है।

हमें संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा । बैठक में अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव कॉमरेड बीजू कृष्णन ने अपना प्रतिवेदन पेश किया। जिसमें पिछले 35 वें अखिल भारतीय किसान सभा के त्रिशूर सम्मेलन के बाद देश में किसान सभा के द्वारा चलाए गए किसान आंदोलन संयूक्त किसान मोर्चा

द्वारा चलाए गए आंदोलन तथा ऐतिहासिक मजदूर किसान संघर्ष रैली 5 अप्रैल दिल्ली के बारे में विशेष रुप से चर्चा की गई । कॉमरेड बीजू कृष्णन ने कहा कि रुस और यूक्रेन की लड़ाई से दुनिया पर बुरा असर पड़ रहा । शीत युद्ध के खत्म होने के बाद अमेरिका से मुकाबले को कोई शक्ति नहीं दिखती ।

इस मंदी के दौर में कारपोरेट के मुकाबले संघर्ष की मुहिम जारी है । आज देश में महंगाई बढ़ रही है। बेरोजगारी बढ़ रही है । भुखमरी बढ़ रही है। 2014 में अडानी का 906 वा स्थान था । आज दूसरा स्थान पर है । आज गांधी और नेहरु को शिक्षा से हटाकर सावरकर को लाया जा रहा है। हाथरस , नरोदा या

बिल्किस बानो के हत्यारों को बचाया जा रहा है । न्यायपालिका में सरकार का हस्तक्षेप किया जा रहा है । विक्टोरिया जो भाजपा के महिला मोर्चा की नेता है । वह जज है । आज मनीष सिसोदिया , तेजस्वी , प्रियंका गांधी जैसे राजनीतिक नेताओं के यहां छापे मारे जा रहे हैं। स्वामीनाथन आयोग की

अनुसंशाओं को लागू नहीं किया जा रहा । 70% किसान आज मनरेगा , एन आर ई पी या दैनिक मजदूर के रुप में काम कर रहे हैं । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को नहीं बल्कि बीमा एजेंसियों को मिल रहा है । 2006 में बन अधिकार कानून लाया गया । उसने कारपोरेट कंपनियां

हस्तक्षेप कर रही है । इसके खिलाफ 30 जून को प्रतिकार करने का निर्णय लिया है । हमारा किसान सभा मुस्लिम होने के चलते निर्दोष लोगों की बजरंग दल द्वारा पहलू खां की हत्या की गई । नसीर और जुनैद की हत्या की गई । हमने उनको लाखों रुपए की सहायता दी है। त्रिपुरा में सरकार के गुंडों द्वारा

किसानों की हत्या की जा रही है । बंगाल के किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं । केरल में किसानों के लिए किए जा रहे अच्छे कामों का भाजपा विरोध कर रही है । वहां सहकारिता के माध्यम से किसानों को मदद किया जा रहा है । केरल सरकार उत्पादन और किसानों को बेहतर दाम देने के लिए बाजार की

व्यवस्था भी कर रही है। 35 वें अखिल भारतीय सम्मेलन ने मुद्दा आधारित संघर्ष , फसल आधारित संगठन बनाने का निर्णय लिया है । जिसके आधार पर संघर्ष खड़ा करना है । संघर्ष चल रहा है कर्नाटका में बनांचल पर , महाराष्ट्र में प्याज और कपास पर , ग्रेटर नोएडा में 6 जून को डेरा डालो , घेरा डालो ,

जम्मू कश्मीर में भूमि आंदोलन , बिहार में भूमि बचाओ आंदोलन जैसे हर राज्यों में चल रहा है ।

Related Articles

Back to top button