ओडिशा ट्रेन हादसे में 233 हुई मृतकों की संख्या, 900 लोग घायल, राहत कार्य जारी

ओडिशा ट्रेन हादसे में 233 हुई मृतकों की संख्या, 900 लोग घायल, राहत कार्य जारी

जेटीन्यूज़
ओडिशा:ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम करीब 6:51 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. यहां बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी आपस में टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी. ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए. जानकारी के मुताबिक, सात डिब्बे पलट गए, चार डिब्बे रेल बाउंड्री के बाहर चले गए. कुल 15 बोगी बेपटरी हुए हैं. इस दर्दनाक हादसे की हर अपडेट्स के लिए पेज रिफ्रेश करते रहें..

– इस दर्दनाक हादसे में 233 लोगों की मौत और 900 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. इससे पहले 50 फिर 70 यात्रियों की मौत की जानकारी आई थी, देर रात यह संख्या बढ़कर 120 तक पहुंची थी. साथ ही 350 से अधिक जख्मी बताए गए थे. हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है. ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे में 233 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 लोग घायल हैं.इससे पहले ओडिशा फायर सर्विसेज के डीजी सुधांशु सारंगी ने बताया था कि ‘हमने 120 से अधिक शव बरामद किए हैं, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.’

Related Articles

Back to top button