पदाधिकारी, कर्मी व प्रतिनिधियों से बेहतर समन्वय बनाकर किया जायेगा कार्य -अरुण राय

पदाधिकारी, कर्मी व प्रतिनिधियों से बेहतर समन्वय बनाकर किया जायेगा कार्य -अरुण राय

राजू प्रसाद/जेटी न्यूज

मधुबनी नगर।समाज के मार्गदर्शन और कानून का अनुपालन करते हुए नगर निगम एरिया के विकास के हर संभव पहल किये जायेंगे। सोमवार को विभिन्न वार्ड प्रतिनिधियों के साथ विमर्श करते हुए यह बात नव निर्वाचित मेयर अरुण राय ने कही। उन्होंने कहा कि जिनकी योजना उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसके लिए वार्ड पार्षद की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय वार्ड क्रियान्वयन समिति को क्रियाशील किया जाएगा। ताकि वार्ड में प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन हो सके और उसके क्रियान्वय के लिए समेकित रुप से पहल किया जाना विभागीय स्तर पर संभव हो सके। उन्होंने बताया कि इस साल जिस तरह से जल का संकट उत्पन्न हुआ है, उससे सीख लेने की जरूरत है। फिलहाल किसी भी क्षेत्र में पेयजल की कमी नहीं हो, इसके लिए पहल की जा रही है। लेकिन आने वाले समय में इसके लिए क्या पहल हो सकती है, इसके लिए विशेषज्ञों से विमर्श कर उसे क्रियान्वित किया जायेगा।

ताकि आने वाले दिनों मेंं टैंकर से पानी पहुंचाने की नौबत न आएं। हर घर को साफ व स्वच्छ पेयजल मिले यह महत्वपूर्ण है। क्योंकि पानी मानव के बेहतर स्वास्थ्य में अहम भूमिका निभाता है। कहा सभी 45 वार्ड के मतदाताओं ने उनका चयन किया है, उसे भरोसे को पूरा करेंगे। उनपर 78 प्रतिशत मतदाताओं ने विश्वास व्यक्त किया है। मौके पर गंगा राय, विजय राय, संजीव कुमार बादल, प्रभात सिंह, विभूति झा, राज कुमार साह, सुभाष झा, प्रशांत राय, नबाव साहेब, शमसूल हक, मो. शाकिर हुसैन, रमण मंडल, मो. मुतुर्जा, जावेद इकबाल, अनिल मिर्जा, ललित यादव व अन्य थे।

Related Articles

Back to top button