सीबीसीएस आधारित 4 वर्षीय स्नातक, सत्र 2023- 27 में नामांकन हेतु अब तक 182433 छात्रों ने किया ऑनलाइन आवेदन

सीबीसीएस आधारित 4 वर्षीय स्नातक, सत्र 2023- 27 में नामांकन हेतु अब तक 182433 छात्रों ने किया ऑनलाइन आवेदन

कुलपति के आदेश से आवेदन करने से वंचित छात्रों के लिए दिए गए अतिरिक्त 3 दिनों में काफी छात्रों ने किया ऑनलाइन आवेदन
जे टी न्यूज

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के आलोक में सीबीसीएस आधारित 4 वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य), सत्र 2023- 27 में नामांकन हेतु आज संध्या 5:30 बजे तक 182433 छात्र- छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। ऑनलाइन आवेदन की अवधि रात्रि 12:00 बजे तक है, जिस कारण आवेदनों की संख्या और भी बढ़ने की संभावना है।


पूर्व में छात्रों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन हेतु तिथि बढ़ाने संबंधी आवेदनों के आलोक में कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह के आदेश से आवेदन करने से वंचित छात्र- छात्राओं के लिए 18 से 20 जून, 2023 के बीच दिए गए अतिरिक्त 3 दिनों में भी काफी संख्या में छात्र- छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया। डीएसडब्ल्यू प्रो विजय कुमार यादव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी छात्र- छात्राओं की पिछली कक्षा के अंकों के आधार पर मेधा सूची की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button