भाकपा प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री और अधिकारियों से किया शिकयत।

भाकपा प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री और अधिकारियों से किया शिकयत।

पटोरी अनुमंडल क्षेत्र में गाद निकालने में हो रही अनियमितता: भाकपा

गाद निकालकर किनारे रख रहे मिट्टी से होगी जल निकासी में समस्या
जे टी न्यूज

शाहपुर पटोरी:- पटोरी अनुमंडल क्षेत्र स्थित वाया नदी में से गाद निकालने में हो रही अनियमितता कि शिकायत पिछ्ले भाकपा जिला कार्यकारणी सदस्य सुधीर कुमार के नेतृत्व में वित मंत्री विजय कुमार चौधरी, जिलाधिकरी और मुख्य अभियंता, बाढ़ नियंत्रण और जल निस्सरण, जल संसाधन विभाग, समस्तीपुर से मिलकर किया ज्ञात हो कि जलजमाव की समस्या को लेकर पटोरी में संघर्ष चलता रहा है जिसका सबसे प्रमुख कारण नदी और नहर में जमे गाद की भी है, पिछले दिनों नदी में गाद निकालने की करवाई शुरू हुई जहां न तो कार्यस्थल पर कोई संबंधित बोर्ड लगा हुआ है, और ना ही उसका स्टिमिट दिखाया जा रहा है, जबकि मध्य जून महीने में अक्सर बिहार में मानसून आ जाता हैं वैसे में अभी तक सरकारी स्तर पर सुखाड़ भी घोषित नहीं हुई है,

और कार्य किया जा रहा है जो जमीन से मिट्टी को उखाड़ कर नदी के किनारे में रखा जा रहा है जिससे नदी गहराई जरूर बढ़ रही है पर चौड़ाई कम हो रही है जिससे जल निकासी का कारगर समाधान नहीं दिखता है क्योंकि बाढ़/वर्षात आने पर नए मिट्टी जल के बहाव से पुनः नदी को भर देगा और एकबार पुनः जलजमाव जैसी समस्यायों से लोगों को जुझना पर सकता है। जिसपर जांच करवाई कर जल निकासी की समस्या पर ठोस करवाई की मांग की गई।

Related Articles

Back to top button