पूर्व मध्य रेलवे में यात्रा करने वाले यात्री महसूस करते असुरक्षित
पूर्व मध्य रेलवे में यात्रा करने वाले यात्री महसूस करते असुरक्षित
जे टी न्यूज़

हाजीपुर:: हाजीपुर पूर्व मध्य जोन के सोनपुर दानापुर धनवाद समस्तीपुर मंडल के यात्री असुरक्षित महसूस कर रहे हैं क्योंकि 2014 से लगातार आज तक यात्री सुविधा के नाम पर न के बराबर रेल मंत्रालय द्वारा सुविधा दिए जाने लगा हैं वहीं यात्रियों से सुविधा के नाम पर ट्रेन का नंबर बदल कर दोगुने पैसे की वसूली किए जा रहे हैं समस्तीपुर जॉन के तमाम मंडल में अधिकांश दूरगामी ट्रेनों में कांटेक्ट दे दिए जाने के कारण किसी चीज का दर प्रिंट नहीं हो रहा है जिसके कारण पिछले 9 वर्षों में 4 दर्जन से अधिक ट्रेनों में भीषण आग लगते लगते बची है यह प्रशासन के कोई भी बड़े अधिकारी जब इस बाबत पूछे जाने पर अपना मुंह मोड़ लेते हैं और प्रयास करते हैं कि ऐसे पत्रकारों से उनका दर्शन नहीं हो सके उदाहरण के तौर पर समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अपने कार्यकाल में रूप से एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की उचित नहीं समझा जिस कारण समस्तीपुर मंडल के ट्रेनों में आग लगने ट्रेन से इन जनरल डिब्बा के अलग होने जैसे अनगिनत घटना होने की सूचना है इस बाबत कोई भी बड़े अधिकारी कुछ भी बताने से और समिति जताते हैं

