अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण किया। रमेश शंकर झा के साथ टिंकु कुमार की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार।

🔊 Listen This News   रमेश शंकर झा के साथ टिंकु कुमार की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर/कल्याणपुर:- जिले के कल्याणपुर प्रखंड के सोरमार पँचायत के श्रीनाथ पारण गांव में पिछले दिनों मकसूदन मिश्र, शंकर मिश्र, मो.गुलाब देवी के घर जल जाने के बाद मौके पर प्रखंड प्रमुख कृष्णा देवी ने पहुँच कर राहत सामग्री वितरण […]

Loading

 

रमेश शंकर झा के साथ टिंकु कुमार की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर/कल्याणपुर:- जिले के कल्याणपुर प्रखंड के सोरमार पँचायत के श्रीनाथ पारण गांव में पिछले दिनों मकसूदन मिश्र, शंकर मिश्र, मो.गुलाब देवी के घर जल जाने के बाद मौके पर प्रखंड प्रमुख कृष्णा देवी ने पहुँच कर राहत सामग्री वितरण के रूप में खाद्यय सामग्री एवं अंग वस्त्र और नगदी भेंट किया गया। वहीँ दरभंगा अमेजिंग सेंटर के तरफ से 11000 रुपये का चेक प्रदान किया गया। राहत बितरण करते हुए प्रखंड प्रमुख ने बताया कि गरीबो की सेवा ही सच्चा सेवा है। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य मोनी देवी, मानवाधिकार कार्यकर्ता बृजेश कुमार मिश्रा, भाजपा नेता आशुतोष कुमार, पैक्स अध्यक्ष ब्रजेश रौशन, नीरज चौधरी, सरोज महतो, उदय कुमार, महेंद्र कुमार ,रणजीत चौधरी,अरबिंद कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

Loading