1500 नगद और मोबाइल के लिये हुए आपसी विवाद में यूवक की चाक़ू मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
1500 नगद और मोबाइल के लिये हुए आपसी विवाद में यूवक की चाक़ू मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मधुबनी/बेनीपट्टी अरेर थाना क्षेत्र के कपसिया में 15 सौ रुपये व मोबाइल को लेकर हुए आपसी विवाद में एक यूवक को चाकू मारकर हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान अरेर थाना के कपसिया गांव निवासी हबीबुल्लाह के पुत्र मो. नसीर के रूप में की गई. पुलिस ने इस मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में अरेर थाना परिसर में प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बताया कि बीते गुरुवार की दोपहर कपसिया पंचायत सरकार भवन के पीछे मोबाइल व नगदी गायब होने को लेकर दो यूवकों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी अपने घर पर कपड़ा खोलकर स्नान करने गया था और उसके पैंट की जेब मे एक मोबाइल व पर्स में 15 सौ रुपये रखा था. आरोपी का कहना था कि स्नान करके वापस आया तो उसके पैंट की जेब से मोबाइल और 15 सौ रुपये सहित पर्स गायब था. आरोपी का आरोप था कि मृतक ने ही उसकी जेब से पैसा रखा पर्स और मोबाइल निकाल लिया था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासूनी हुई और विवाद होने लगा. इसी क्रम में आरोपी ने जेब से चाकू निकालकर मृतक की गर्दन पर वार कर दिया. जिससे मृतक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने घायल को सदर अस्पताल मधुबनी ले गये, जहां घायल ली स्थिति नाजूक देख चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. डीएमसीएच दरभंगा में भी स्थिति नाजूक देखते हुए चिकित्सकों ने घायल को पीएमसीएच पटना के लिये रेफर कर दिया. जहां इलाज के लिये पटना ले जाने के क्रम में गुरुवार की रात में रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी. घायल की मौत के बाद परिजनों शव को लेकर वापस कपसिया लौट गये और घटना की सूचना अरेर थाना पुलिस को दी.

इसके बाद अरेर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दी और छापेमारी कर शुक्रवार को कपसिया चौक से आरोपी को गिरफ्तार कर ली. पकड़ा गया आरोपी कपसिया गांव का ही मो. इश्तेखार बताया जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी को कपसिया चौक के निकट से गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी ने उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उधर, इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई कपसिया नवाबगंज के मो.अब्दुल शकूर आलम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मौके पर एसएचओ प्रेमलाल पासवान भी मौजूद थे.




