देश में दो तरह के बसता है भारत – राम कुमार

देश में दो तरह के बसता है भारत – राम कुमार

आजादी के 75 वर्षो बाद भी पूंजीपतियों का ही साम्राज्य इसके खिलाफ संघर्ष करने का लेना होगा संकल्प – सुनील कुमार सुमन
जे टी न्यूज

 

समस्तीपुर: पूसा प्रखंड के चकले वैनी अवस्थित खुदीराम बोस प्रतिमा स्थल पर दर्जनों समाजसेवी जुटकर खुदीराम बोस के शहादत दिवस के अवसर पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 115 वीं शहादत दिवस मनाया।
उक्त स्थल पर एक सुनील कुमार सुमन के अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन की गई ।
सभा को संबोधित करते हुए समाज सेवी सामाजिक कार्यकर्ता राम कुमार ने कहा कि देश के अंदर दो तरह का भारत बसता है। एक खुदी राम बोस, भगत सिंह, राजगुरु, सुख देव व अन्य शहीदो के सपनों का भारत और दूसरा उन्माद उत्पात की राजनीति करने वाले का भारत। हमे आज संकल्प लेना होगा कि उन्माद उत्पात की राजनीति करने वाले को देश से खदेड़ कर शहीदों के सपनों का भारत बनाना होगा।


अपने अध्यक्षीय संबोधन में सामाजिक कार्यकर्त्ता सुनील कुमार सुमन ने कहा कि आजादी के 75 वर्षो के बाद भी आज पूंजीपतियों का ही देश में साम्राज्य है। आज के दिन हमें पूंजीपतियों के साम्राज्य को समाप्त करने का संकल्प लेना होगा। यही खुदी राम बोस की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
सभा को संबोधित मुंशी लाल राय, दीप नारायण राय, मोहम्मद तुफैल, मनोज राय, मिश्री लाल पासवान, वीरेंद्र जी, कृष्ण कुमार, अशफाक खान, शमशेर अहमद, मोहम्मद ओजैर, सरायरंजन प्रखंड से आए रंजीत राय किया ।

Related Articles

Back to top button